Bollywood

Wedding Pics: कॉमेडियन बलराज सयाल ने गर्लफ्रेंड दीप्ति तुली से गुपचुप रचाई शादी

साल 2020 जहां बहुत से लोगों के लिए बहुत खराब रहा तो वहीं कई सेलेब्स के घर इसी साल काफी खुशियां आई हैं। बहुत से सितारे जहां इसी साल पैरेंट्स बन गए तो वहीं कईंयो ने कम लोगों के बीच शादी रचा ली। इस लिस्ट में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 के कंटेस्टेंट बलराज सयाल भी शामिल हो चुके हैं। बता दें कि कुछ समय पहले बलराज की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर सामने आई थी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। आपको बता दें कि वो मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि बलराज की पत्नी हैं दीप्ति तुली। दरअसल 7 अगस्त को बलराज ने अपनी गर्लफ्रेंड दीप्ति तुली से जंलधर पंजाब में शादी रचाई थी और अब उनकी तस्वीरें सामने आई हैं।

ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत

एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए बलराज ने अपनी लव स्टोरी और शादी के बारे में बताया। बलराज ने बताया साल 2019 में उनकी मुलाकात दीप्ति से एक शो की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस शो को बलराज होस्ट कर रहे थे वहीं दीप्ति अपने म्यूजिक बैंड के साथ परफॉर्म कर रही थीं। इस शो को शूटिंग के दौरान बलराज दीप्ति को पसंद करने लगे थे, लेकिन दीप्ति की तरफ से उन्हें ऐसा कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। बलराज को लगने लगा कि शायद उनका ये एट्रैक्शन एक तरफा है हालांकि दोनों में बात-चीत होती रही।

 

View this post on Instagram

 

? @deeptitulimusic ? @sonuphotozphotography

A post shared by BallRaaj (@balrajsyal) on


कॉमेडियन बलराज ने आगे बताया कि वो दीप्ति से बात करने की कोशिश करते थे, लेकिन उनमें ज्यादा बातें नहीं होती थी। इसके बाद वो शो खतरों के खिलाड़ी के लिए शूटिंग के लिए निकल गए। बलराज लगातार दीप्ति को मैसेज करते थे मगर उनकी तरफ से कोई खास जवाब नहीं आता था। इसके बाद वो तुर्की और ग्रीस की ट्रिप पर गए तो दीप्ति से उनकी लंबी बात चीत होने लगी। इसके बाद दोनों की कुछ मुलाकातें हुईं और बलराज ने आखिरकार 26 जनवरी को गोवा के गेटवे में उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। दीप्ति उस समय शॉक रह गई थी और इसलिए उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

कोरोना काल में रचा ली शादी

 

View this post on Instagram

 

छप गए हैं दोनों इक हाथ पे -इक दिल पे ??

A post shared by BallRaaj (@balrajsyal) on


दीप्ति की तरफ से हां में जवाब नहीं आया, लेकिन बलराज ने हार नहीं मानी। उन्हें फिर शो ऑफर हुआ ‘मुझसे शादी करोगे’ और इसमें उन्होंने हिस्सा लिया। शो से वापस आने के बाद एक बार फिर उन्होंने दीप्ति को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इस बार दीप्ति भी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने हां कह दिया। हालांकि जब दोनों ने शादी का मन बना लिया तभी लॉकडाउन लग गया। इसके बाद उन दोनों के परिवार आपस में मिले और शादी तय की। बता दें कि दीप्ति जलंधर में बलराज के घर से बस 15 मिनट की दूरी पर रहती थी। बता दें  कि दोनों ने 7 अगस्त को हिंदू रीति रिवास से शादी की और अब इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरे शेयर की हैँ। फैंस इन्हें शादी पर बधाई दे रहे हैं और इनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

Back to top button