शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को कहा ‘हरामखोर लड़की’, कंगना ने दिया मुहतोड़ जवाब
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने जब से आत्महत्या की है, उसके बाद से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर खुलासे कर रही हैं. कंगना रनौत की ओर से बॉलीवुड माफिया के बारे में भी कई खुलासे किए गए हैं. अब तक कई नामचीन हस्तियों को कंगना रनौत आड़े हाथों लेती हुई नजर आ चुकी हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए भी कंगना रनौत ने इन्हीं लोगों को जिम्मेवार ठहराया है.
हाल ही में कंगना ने यहां तक कह दिया कि उन्हें अब मुंबई पाकिस्तान द्वारा अधिकृत कश्मीर की तरह लगने लगा है. कंगना अपने इस बयान के बाद महाराष्ट्र की रूलिंग पार्टी शिवसेना के निशाने पर आ गयी हैं. इस बयानबाजी में अब अपशब्दों का भी इस्तेमाल होने लगा है. हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने कंगना को हरामखोर लड़की कह दिया. संजय राउत के इस बयान के बाद कंगना ने भी उन्हें जवाब दिया.
कंगना को धमकी देंगे,डरायेंगे
उनके पिता के बारे में अभद्र टिप्पणी करेंगे @KanganaTeam को हरामख़ोर कहेंगे @rautsanjay61 जी,आपको यह क्या हो गया है ? ऐसी भाषा ??काश..आज बाला साहेब ज़िंदा होते ? pic.twitter.com/kgCnyfy1Zt
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) September 5, 2020
कंगना ने दिया जवाब
Like and Share if agree with this warrior lady #haraamkhor pic.twitter.com/0LIlyrPSfc
— K. (@Pintuni12523213) September 6, 2020
कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “2008 में माफियाओं ने मुझे साइको घोषित किया. फिर 2016 में इन्होंने मझे चुड़ैल और अब हरामखोर लड़की कहा है. क्योंकि मैं मर्डर के बाद मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं. अब कहां गए डिबेट करने वाले योद्धा”.
In 2008 Movie Mafia declared me a Psycho, in 2016 they called me a Witch and Stalker in 2020 Maharashtra Minister publicity gave me the title of Haramkhor Ladki, because I said after a murder I feel unsafe in Mumbai, where are INTOLERANCE debate warriors? https://t.co/me91rxsShr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2020
कंगना ने इस ट्वीट के बाद एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि कंगना ने कभी भी शिवाजी महराज के खिलाफ कुछ नहीं कहा है. कंगना ने माधव शर्मा के पोस्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. माधव ने लिखा था, “संजय राउत कह रहे हैं कि कंगना रनौत टीम शिवाजी महाराज के खिलाफ हैं. ये झूठ है. उन्होंने कभी भी शिवाजी महाराज के खिलाफ कुछ नहीं कहा है. आजकल लोग महिला को पावर में देखकर चिंता में आ गए हैं. उन्हें सार्वजनिक रूप से गाली दे रहे हैं”.
सपोर्ट में आये बॉलीवुड सेलेब्स
संजय राउत के इस विवादित बयान की बीजेपी ने भी जमकर निंदा की है. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को भी उनका ये बयान पसंद नहीं आया है और उन्होंने भी इसका विरोध किया है. फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने संजय राउत के इस बयान पर आपत्ति जताई है. दीया मिर्जा, मीरा चोपड़ा समेत कई सेलेब्स कंगना के सपोर्ट में आगे आए हैं. दीया मिर्जा ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि संजय राउत को अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
Strongly condemn the word ‘haramkhor’ used by @rautsanjay61. Sir you have every right to express your displeasure for what Kangana has said but you must apologise for using such language. https://t.co/6uY3AObCcw
— Dia Mirza (@deespeak) September 5, 2020
दीया मिर्जा ने ट्वीट में लिखा कि, “मैं कड़े तौर पर संजय राउत द्वारा कंगना के लिए इस्तेमाल किये गए शब्द ‘हरामखोर’ की निंदा करती हूं. सर यदि आप कंगना के किसी बात से सहमत नहीं हैं तो आपको अपनी राय रखने का पूरा हक है, लेकिन आपको इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए”. वहीं, प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने भी संजय राउत के इस भाषा को गलत बताया.
ये कैसे देश के leaders है जो औरतों को haraamkhor बोलते है। #haramkhor
— meera chopra (@MeerraChopra) September 5, 2020
मीरा ने लिखा, “ये कैसे देश के leaders है जो औरतों को haraamkhor बोलते है. #haramkhor”. बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा कंगना के फैन्स भी उन्हें समर्थन करते दिखे. संजय राउत के इस बयान के बाद फैन्स उनके साथ-साथ शिवसेना पर भी सवाल उठाने लगे हैं. बता दें, कंगना इन दिनों कई बार मुंबई पुलिस पर निशाना साधते हुए देखी जा चुकी हैं. कंगना ने कहा था कि मुंबई में वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं. माफियाओं से ज्यादा उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है.
पढ़ें अर्नब गोस्वामी ने दी संजय राउत को वार्निंग, कहा – मुम्बई कंगना का भी है, तुम्हारे पुराने ..