मज़ेदार जोक्स-हमारे पास ऐसी चीज़ है जिसे पहन कर आप पूरी दुनिया को देख सकते हैं पर कोई आपको नहीं
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
टीचर – दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है ?
बच्चा – सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है – “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य” ? ?
टीचर बेहोश
Joke-2
Joke-3
शर्मा जी ने नई कार खरीदी और कार के पीछे लिखवाया-
‘”सावन को आने दो'”
.
.
.
पीछे से एक ट्रक ?ने ठोक दिया।
.
.
.?ट्रक पर लिखा था- ‘आया सावन झूम के
Joke-4
लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे
पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैं
उनके सामने थोड़ी लम्बी -लम्बी फेंकना
लड़की वालों के आते ही…
बेटा – पापा जरा चाभी देना
वो ट्रेन धूप में खड़ी है
अंदर कर देता हूँ ?:
पापा बेहोश…
Joke-5
Joke-6
टीचर: तुम बड़े होकर क्या करोगे ?
छात्र: शादी?
टीचर: नहीं, मेरा मतलब है क्या बनोगे ?
छात्र: दूल्हा ?बनूँगा
टीचर: ओहो, कहने का मतलब, बड़े होकर क्या हासिल करोगे?
छात्र: दुल्हन?
टीचर: अबे, मतलब बड़े होकर मम्मी पापा के लिए क्या करोगे ?
छात्र: बहु ?लाऊंगा
टीचर: हरामखोर तुम्हारे पापा, तुमसे क्या चाहते है ?
छात्र: पोता???
टीचर: हे भगवान, अबे जिंदगी का क्या मकसद है?
छात्र: हम दो हमारे दो
Joke-7
पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV खरीदा हैं…
आप भी खरीद कर लाइये ना..??
पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..
वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?
पत्नी : ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?
Joke-8
बॉय: I love you!
गर्ल:
तुम पागल हो क्या …..
मैं शादी शुदा हूँ…
मेरा पति है,
और
एक boyfriend भी है ऑफिस मे,
और
मेरा ex – boyfriend मेरे पड़ोस मे रहता है ,
और
कल ही मेरे boss ने प्रपोज किया है
और
मै उन्हे मना नही कर सकती…
और
वैसे भी मेरा एक school friend
के साथ सीरियस मैटर है..
बॉय: (काफ़ी देर देखने के बाद )
देख ले कहीं अड्जस्ट होता हो तो….
“हमारे पास ऐसी चीज़ है जिसे पहन कर आप पूरी
दुनिया को देख सकते हैं पर कोई आपको नहीं देख सकता.
कीमत सिर्फ 10,000/- रुपये, होम डिलीवरी फ्री”
बिट्टू ने विज्ञापन पढ़ते ही 10,000/- रुपये भेज दिए.
कुछ दिन बाद पार्सल आया..
बिट्टू ने जल्दी-जल्दी पार्सल खोला तो अंदर से एक ‘बुर्का’ निकला