श्राद्ध के दौरान कौए को जरूर डालें खाना, अगर कौआ दे ये संकेत तो समझ लें होगा धन लाभ
पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध कर्म किया जाता है और इनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा होती है। पितृ पक्ष इस बार 2 सितंबर से शुरू हुए हैं। जो कि 17 सितंबर तक रहने वाले हैं। पितृ पक्ष में तर्पण और दान-पुण्य के कार्य किए जाते हैं। साथ में ही गरीबों, ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है। इतना ही नहीं श्राद्ध करने के बाद गाय को चारा और कौए को भोजन डाला जाता है। दरअसल पितृ पक्ष के दौरान कौए के रुप में हमारे पितर धरती पर आते हैं। इसलिए पूजा के बाद कौओं को खाना जरूर डाला जाता है।
पितरों को खुश करना होता है जरूरी
शास्त्रों के अनुसार अगर हमारे पितर हमसे खुश नहीं होते हैं। तो इसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। पितरों के खुश ना होने से जीवन परेशानियों से भर जाता है और घर में लड़के का जन्म नहीं होता है। इसलिए ये बेहद ही जरूरी होता है कि श्राद्ध में पितरों की आत्मा की शांत के लिए पूजा की जाए और उन्हें प्रसन्न रखा जाए।
कौए की मदद से जाने पितर प्रसन्न है कि नहीं
- मान्यता है कि अगर डाला गया खाना कौआ खा लें। तो इसका अर्थ है कि आपकी पूजा सफल रही है और पितर आपसे खुश है।
- अगर श्राद्ध में कौआ अनाज के ढेर पर बैठा दिखे। तो इसका मतलब है कि आपकी आर्थिक तरक्की होने वाली है।
- अगर सूअर की पीठ पर कौआ बैठा दिखाई दे। तो ये भी शुभ संकेत होता है। इसका अर्थ है कि आपको अपार धन मिलने वाला है।
- कौआ मकान की छत पर या वृक्ष पर जाकर बैठ जाए, तो ये खुशहाल जीवन का संकेत होता है।
- कौआ गाय की पीठ पर चोंच को रगड़ता हुआ दिखाई देे। तो समझ लें की आपके पितर आपसे खुश हैं ।
- कौए की चोंच पर सूखा तिनका लगा हुआ दिखे, तो ये धन लाभ की ओर इशारा करता है।
- कौआ आपके द्वारा डाला गया भोजन अगर बाईं तरफ से आकर खाए। तो इसका अर्थ है कि आपके सारे कार्य सफलता का साथ पूरे होंगे।
- कौआ आपके द्वारा डाला गया खाना ना खाए। तो ये अशुभ संकेत होता है। इसका अर्थ होता है कि आपके पितर आपसे नाराज हैं।