Interesting

Viral Video: साबुन के अंदर निकला 38 लाख का सोना, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

लक्स साबुन का वो विज्ञापान याद है जिसमें साबुन के अंदर से गोल्ड क्वाइन निकलने की बात कही जाती थी। अब हाल ही में साबुन के अंदर से 38 लाख का सोना निकला है। अब इसके पहले आप खुश होकर अपने दिमाग के घोड़े दौड़ने लगे, बता दें कि यह सोना कंपनी की तरफ से नहीं था। असल में कुछ तस्करों ने लक्स साबुन के अंदर बड़ी चतुराई से सोना छिपा रखा था। वे इस सोने की तस्करी करना चाहते थे। हालांकि कानून के सिर्फ हाथ ही लंबे नहीं होते बल्कि आंखें भी तेज़ होती है। पुलिस ने इस तस्करों की चालाकी समझ ली और साबुन के अंदर छिपा सोना बरामद कर लिया।

यह घटना तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की बताई जा रही है। यहां कुछ तस्कर साबुन के अंदर सोना फिट तक चोरी छिपे ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। अब इस साबुन से 38 लाख रूपए कीमत का सोना निकालते हुए एक विडियो भी सामने आया है। इस विडियो को ट्विटर पर @FaiHaider नाम के यूजर ने साझा किया है। इस विडियो को साझा करते हुए उन्होने लिखा – तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर 38 लाख का साबुन जब्त किया गया।

देखें विडियो


यह विडियो अब लोगों को भी बहुत पसंद आ रहा है। इसे देख कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा कि – ‘आखिर सालों पुराना सपना सच हो गया। लक्स पहले एक कॉन्टेस्ट चलता था जिसमें साबुन के अंदर गोल्ड ढूंढना होता था।’ फिर एक कमेंट आता है कि ‘मैंने मम्मी को कहा था कि लक्स गोल्ड खरीदो मेडिमेक्स नहीं। लगता है मैं सही था।’ आप बाकी कमेंट्स यहां पढ़ सकते हैं।


वैसे क्या कभी आपके साबुन में सोना निकला?

Back to top button