मीडिया के सामने छलक उठा मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव का दर्द, कहा अपनों ने की दगाबाजी!
यूपी के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तूफानी जीत ने क्षेत्रीय पार्टियों की नींव हिलाकर रख दी. बीजेपी की सभी विरोधी पार्टियां एक महीने बाद भी बीजेपी की जीत से सकते में हैं. ऐसे में सभी एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने में लगे हैं, कहीं ईवीएम को दोष दिया जा रहा है तो कहीं अपने नेताओं को. लेकिन कोई भी अपनी कमी या अपनी गलती स्वीकारने को तैयार नहीं है.
शायद नेताओं को यह बात गले से नहीं उतर रही कि जिस जनता ने उन्हें सिरमौर बनाया था उसने ही उन्हें अर्श से फर्श पर ला पटका है अब ऐसे में जरूरत है आत्ममंथन की ना कि आरोप प्रत्यारोप करने की.
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान आकर्षण का केंद्र रहे सपा परिवार में आये दिन कुछ ना कुछ खिटपिट देखने को मिल रही है. कभी नेता जी अखिलेश को कोसते हैं तो कभी उनकी दूसरी बहू अपर्णा यादव हार के लिए अपनों को जिम्मेदार ठहराती हैं.
अपर्णा यादव ने बिना नाम लिए ही अखिलेश यादव पर निशाना साधा :
न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू देते हुए अपर्णा यादव ने बिना नाम लिए ही अखिलेश यादव पर निशाना साधा उन्होंने हार का ठीकरा अपनों पर फोड़ा. अपर्णा यादव हारने के बाद भी अपने समर्थकों के बीच उनका शुक्रिया करने पहुंचीं थीं. उन्होंने ईवीएम और चुनाव आयोग पर लग रहे आरोपों को सीधे तौर पर खारिज तो नहीं किया लेकिन उनका समर्थन भी नहीं किया.
उन्होंने हार के कारणों का विश्लेषण करने की बात कही. और कहा कि अपनों की गलतियों से हार गए अपने लोगों ने साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अपने लोगों ने दगाबाजी की, अपने लोगों ने साथ नहीं दिया किसी पर बहुत भरोसा था हमें, हम समझते थे उनका साथ मिलेगा. भरोसा टूटा है और एक चश्मा मिल गया है जिससे अपने परायों की पहचान होती है.
इस तरह से अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव पर इशारे इशारे में हार का ठीकरा फोड़ दिया वीडियो देखकर साफ साफ लग रहा है कि अपर्णा का दर्द छलक पड़ा है.