2000 के बाद अब मोदी सरकार जारी करेगी 200 रुपए का नोट! होंगे ये खास सिक्योरिटी फीचर्स!
नई दिल्ली – 8 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 रुपए के नए नोट बंद कर दिये गए और उनकी जगह 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किये गए। अब एक बार फिर मोदी सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 200 रुपए के नए नोट जारी करने के लिए हामी भर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही 200 रुपए का यह नोट बाजार में आ जाएगा। लेकिन, इस खबर के सामने आने के बाद से ही लोगों में इस बात को लेकर डर है कि कहीं मोदी सरकार नए नोट जारी कर पुराने नोटों पर एक एक बार फिर रोक न लगा दे। New note of rs 200.
2000 के बाद अब RBI जारी करेगा 200 रुपए का नोट –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2000 रुपए के नए नोट के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 200 के नोट छापने की तैयारी में लग गया है। सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार की हामी के बाद आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसकी मंजूरी दे दी है। 200 रुपए के नए नोट में सुरक्षा के कई नए फीचर्स दिये जाएंगे। इस नोट में कुछ ऐसे विशेष फीचर्स होंगे जिससे इसकी नकल न की जा सके। हालांकि, इसके फीचर्स को लेकर अभी कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मोदी सरकार की ओर से आधिकारिक मंजूरी के बाद 200 रुपए के नए नोट की छपाई इसी साल जून के बाद शुरू हो सकती है।
नोटों के डिजाइन में बदलाव लंबे समय से लंबित –
भारतीय नोटों के डिजाइन में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1000 रुपए के नोट को साल 2000 में जारी किया गया था और इसमें नोटबंदी तक कोई बदलाव नहीं किया गया। इसी तरह 500 रुपए के पुराने नोट को साल 1987 में जारी किया गया और उसमें पहला बदलाव नोटबंदी के 10 साल पहले किया गया था। हालांकि, सरकार की ओर से जारी नए नोटों में भी विशेष सुरक्षा फीचर नहीं हैं। क्योंकि, ज्यादातर पकड़े गए जाली नोटों में पाया गया है कि जाली नोट बनाने वालों ने 17 सुरक्षा फीचर में से 11 की हूबहू नकल की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया था।