गौरव चोपड़ा के घर आई दुखों की बाढ़, सिर्फ 10 दिन में माता और पिता दोनों को खो दिया
टीवी सीरियल ‘ऐसा देश है मेरा’, ‘उतरन’, ‘साड्डा हक’, ‘संजीवनी’ और ‘बिग बॉस सीजन 10’ में नज़र आ चुके अभिनेता गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra) के घर दुखों की बाढ़ सी आ गई है। सिर्फ दस दिनों में ही उनके सिर से मां और पिता दोनों का साया उठ गया। माता पिता के निधन के बाद गौरव बहुत भावुक हो गए। उन्होने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर माता पिता की कुछ तस्वीरें शेयर की और एक इमोशनल नोट भी लिखा।
पिता के लिए यह बोले गौरव
गौरव ने अपने पिता की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा – श्री स्वतंत्र चोपड़ा, मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरी प्रेरणा। वे एक ऐसे इंसान थे जिन्होने हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता पर रखा। मुझे ये समझने में 25 साल लगे कि मेरे पिता बकियों की तरह नहीं थे। वे स्पेशल थे। मैं धन्य हूं जो मुझे उनका बेटा बनने का सौभाग्य मिला। मेरी मां का देहांत 19 अगस्त को हुआ और पिता 29 अगस्त को मुझे छोड़ हमेशा के लिए चले गए। 10 दिनों में मैंने दोनों को खो दिया। इससे मेरे जीवन में एक खालीपन आ गया है जो कभी नहीं भर सकेगा।
मां के निधन पर यह कहा था
अपनी मां के निधन पर गौरव ने उनकी कुछ तस्वीरें साझा कर लिखा था – मेरी मां बहुत स्ट्रॉंग थी। उन्होने तीन सालों तक कैंसर की जंग लड़ी। तीन साल नॉन स्टॉप केमो (chemo) लिया, लेकिन फिर भी वे डटी रही। वे जहां भी जाती थी वो वहां एक एनर्जी भर जाती थी। वे एक ऐसी महिला थी जिसे कभी कोई कमजोर नहीं कर सका। उन्हें सब प्यार करते थे। मैंने उन्हें एक फैन की तरह देखा। उन्होने एक टीचर, प्रिंसिपल, दोस्त और अच्छी इंसान बन बहुत सो को प्रेरणा दी। मैंने उनकी तारीफ में लाखों चीजें और बोल सकता हूं। उन्होने मुझे जीवन का मतलब सिखाया। वो मेरी ताकत का सोर्स थी। मेरी मां सबसे ताकतवर थी। वे हमे छोड़ एक दूसरी दुनिया में चली गई। मुझे यकीन है कि वहां भी वे हर किसी को अपना फैन बना लेंगी।
गौरव के इस दुख में उनके फैंस ने सहानुभूति व्यक्त की। सच में मां और पिता दोनों का एक साथ इस तरह चले जाना किसी भी बेटे के लिए सबसे दुखद घटना होती है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे गौरव के माता पिता की आत्मा को शांति दें।