रिया ने मीडिया के खिलाफ दर्ज़ की शिकायत, बोली- मेरे रास्ते में बाधा न बने
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मुख्य आरोपी माना जा रहा है। सुशांत के पिता ने उनके ऊपर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसो की धोखाधड़ी जैसे आरोप लगा एफआईआर भी दर्ज कराई है। उधर सीबीआई पिछले चार दिनों से रिया से पूछताछ कर रही है। आज मंगलवार को भी रिया को सवाल जवाब के लिए बुलाया गया है।
रिया ने दर्ज की मीडिया के खिलाफ शिकायत
इस बीच रिया ने मीडिया वालों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कर दी है। रिया ने मीडिया पर अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने का आरोप लागया है। उन्होने अपनी शिकायत में कहा कि मीडिया वाले उनके रास्ते में बाधा न बने। वे अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत ही अपना काम करें।
Actor Rhea Chakraborty has filed a complaint against media for gathering inside her residential building. She has asked Police to convey to the media not to obstruct her way and work according to constitutional rights: Mumbai Police official
— ANI (@ANI) August 31, 2020
न्यूज़ एजेंसी एएनआई को मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया – अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपनी बिल्डिंग के अंदर एकत्रित होने को लेकर मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्होने मुंबई पुलिस से कहा है कि वे मीडिया से कहे कि उनके रास्ते की बाधा न बने। वे अपना काम संवैधानिक अधिकारों के तहत ही करें।
मीडिया ने रिया के पिता को किया था परेशान
बता दें कि इसके पहले रिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया था। इस विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मीडियाकर्मी उनकी बिल्डिंग के बाहर उनके पिता को घेर लेते हैं। वे कई बार मीडिया से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन मीडिया वाले भी उनका पीछा करने लगते हैं। रिया ने विडियो शेयर करते हुए यह भी कहा था कि मेरी और मेरे परिवार की जान खतरे में है। आप विडियो यहां देख सकते हैं।
गौरतलब है कि सुशांत की डैड बॉडी 14 जून को मुंबई के बांद्रा वाले फ्लैट में मिली थी। रिया सुशांत का घर 8 जून छोड़ चली गई थी। ऐसे में सीबीआई लगातार रिया से पूछताछ कर रही है। मीडिया में भी उन्हें ही ज्यादा हाइलाइट किया जा रहा है।