सुशांत केस में अलग-अलग एंगल सुन चकराया शेखर सुमन का सिर, कहा- सिर्फ मर्डर एंगल पर ही…
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस इन दिनों लगातार खबरों में बना हुआ है. सुशांत केस की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एनसीबी (NCB) भी इस केस की जांच में जुटी हुई है.
अभिनेता शेखर सुमन शुरू से ही सुशांत के परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते आये हैं. सुशांत केस को लेकर वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जिस तरह से सुशांत को लेकर मीडिया में आये दिन नए खुलासे हो रहे हैं, उससे शेखर सुमन बहुत हैरान हैं. बता दें, मीडिया ट्रायल में हर दिन एक नई थ्योरी सामने आ रही है. हालांकि लोगों को विश्वास है कि जल्द ही सुशांत को न्याय मिलेगा.
ऐसे में शेखर सुमन ने भी लोगों से गुजारिश की है कि वे बीच रास्ते में हार न मानें. सुशांत को न्याय मिलने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं. शेखर सुमन ने सुशांत के फैन्स का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट किया है कि, “जो भी चल रहा है, उसे देखकर मैं परेशान हो गया हूं लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा, ना अभी, ना कभी. कातिलों तुम इस चीज से बाहर नहीं जा पाओगे. 1.3 बिलियन लोग इस केस से जुड़ चुके है और तुम लोग नहीं बचने वाले हो”.
I’m totally frustrated at what is going on,but I ain’t giving up,not now,not ever.Murderers,you ain’t getting away with this.There are 1.3billion ppl on this https://t.co/iMgitAZHlM ain’t going nowhere except the gallows.#SushantSinghRajput #SSRDeathCase
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 30, 2020
इसके बाद शेखर सुमन ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि लोगों को ड्रग एंगल से बाहर आकर केवल मर्डर एंगल पर ही ध्यान देना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि वे अपने मकसद से भटके नहीं. शेखर सुमन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, “आप सभी से गुजारिश है कि ड्रग एंगल से बाहर आइए भगवान के लिए और सिर्फ मर्डर एंगल पर ही फोकस करिए. इस केस को भटकने मत दीजिए. अगर ऐसा प्रूफ भी हो जाता है कि हां कोई ड्रग माफिया था…तो ये मर्डर मिस्ट्री को कैसे सॉल्व करेगा?”.
Move away from the drug angle for God’s sake and focus only on the MURDER angle.Don’t divert the case.Even if it is proved ev one takes drugs,that there is a drug mafia,how does it solve the murder mystery?Elementary.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 30, 2020
वहीं, अपने तीसरे ट्वीट में शेखर सुमन लिखते हैं, “हर एक एंगल को सुनने के बाद और हर एक चैनल पर चलने वाली थ्योरी, सोशल मीडिया, ब्लाइंड आईटम, फेक न्यूज, पैरॉनार्मल, सीबीआई, पॉलिटिक्स, आडियो टेप….देखने के बाद मेरा सिर फट जाएगा. ये सब क्या चल रहा है?”. बता दें, सुशांत सिंह मामले में शेखर सुमन शुरुआत से ही काफी सक्रिय हैं और आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए देखे जाते हैं.
My head is exploding into smithereens looking at all the angles and hearing all the theories at all the different channels,social media,blind items,fake news,paranormal,tarrot card,CBI,politics,audio tapes,inquest, supects etc etc.What the hell is going on?
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 30, 2020
पढ़ें रिया ने ‘मास्टरमाइंड’ के साथ मिलकर की सुशांत की हत्या, पहले दिन से बोल रहा था ये बात- शेखर सुमन