सुशांत केस: रिया की इन हरकतों से बढ़ रहा है CBI का शक, लगातार चौथे दिन बुलाया पूछताछ के लिए
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का राज़ सुलझाने में सीबीआई रात दिन लगी हुई है। पिछले तीन दिनों से वो सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को शुरू हुई इस पूछताछ में रिया से दस घंटे तक सवाल जवाब हुए थे। फिर शनिवार के दिन सीबीआई ने उनसे 7 घंटे लंबी पूछताछ की। जबकि तीसरे राउंड में यानि कि रविवार से रिया संग सवाल जवाब का सिलसिला 8 घंटे तक चलता रहा। रिया से पूछताछ का यह सिलसिला यही नहीं थमने वाला है। सीबीआई ने उन्हें सोमवार को भी मुंबई के DRDO स्थित गेस्ट हाउस बुलाया है।
अभी तक हो चुकी 26 घंटे की पूछताछ
रिया और उनके भाई शौविक सीबीआई की पूछताछ के लिए सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचे थे। उन्हें मुंबई पुलिस वाहन की सुरक्षा में डीआरडीओ के अतिथि गृह लाया गया था। इसके अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुएल मिरांडा और घरेलू सहायक केशव को भी सुबह गेस्ट हाउस बुलाया गया था। पूछताछ के बाद शाम लगभग सात बजे रिया और उनके भाई गेस्ट हाउस से रवाना हो गए। इस तरह बीते तीन दिनों में रिया से अभी तक 26 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। बताते चलें कि सीबीआई सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार को पूछताछ कर चुकी है।
अभी तक क्या क्या पूछा?
सूत्रों की माने तो सीबीआई इन तीन दिनों में रिया से कई सवाल पूछ चुकी है। हालांकि कुछ सवालों के जवाब से सीबीआई अभी भी संतुष्ट नहीं है। जैसे ‘आपका सुशांत से झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था?, आप 8 जून को घर छोड़ क्यों गई थी?’ ये कुछ ऐसे सवाल है जिनका रिया गोलमोल जवाब दे रही है। रिया से पूछे गए अन्य सवाल कुछ इस प्रकार हैं।
आपको सुशांत की मौत की खबर किसने दी? खबर मिलते ही आप कहां थी और सुशांत से मिलने गई थी या नहीं? आप ने सुशांत का शव कहां देखा? 9 से 14 जून के बीच आपकी सुशांत से कोई बातचीत हुई? आप ने उनका नंबर क्यों ब्लॉक किया था? क्या आप उनके कॉल मैसेज इग्नोर कर रही थी? क्या सुशांत ने अपनी फ़ैमिली में किसी से बात करने की कोशिश की? वे किस हैल्थ कंडीशंस से गुज़र रहे थे? उनका क्या इलाज़ चल रहा था? डॉक्टरों, साइकैट्रिस्ट और मेडिटेशन की डिटेल्स बताइए। सुशांत की फ़ैमिली से आपका रिलेशन कैसा था? आपने सीबीआई जांच की मांग की थी, क्या आपको कुछ गड़बड़ लगी थी?