Bollywood

शादीशुदा होकर भी पराये मर्द पर फिदा हो गई थी पूनम, कहा- ‘पति को ऐसे ही सबक….’

हिंदी फिल्म् इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों न सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपनी खूबसूरती को लकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। पूनम ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है। पूनम अब तक 80 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं। पूनम ढिल्लों की जिंदगी की एक बड़ी दिलचस्प कहानी है, जो अक्सर चर्चा में बनी रहती है। कहा जाता है कि पूनम ने अपने पति को सबक सिखाने के लिए खुद एक्सट्रा मैरिटल अफेयर किया था। आइये जानते हैं, क्या था पूरा मामला…

बता दें कि पूनम की लव स्टोरी काफी उतार चढ़ाव से गुजरी है। बहरहाल पूनम की एक फिल्म त्रिशूल सुपर हिट हुई थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद कई बड़े फिल्म डायरेक्टर एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते थे, इसी कड़ी में रमेश तलवार को ये मौका मिल गया। रमेश पहले से ही पूनम की एक्टिंग के दीवाने थे। ऐसे में जब दोनों ने साथ काम किया, तो पहले बहुत अच्छे दोस्त बने। इसके बाद धीरे धीरे पूनम की तरफ रमेश का झुकाव बढ़ने लगा, हालांकि ये बात पता लगते ही पूनम ने रमेश से दूरियां बना लीं।

यश चोपड़ा से लेकर राज सिप्पी के साथ जुड़ चुका है पूनम का नाम…

गौरतलब है कि उन दिनों पूनम ढिल्लों और यश चोपड़ा के अफेयर की भी खबरें खूब हवाई हुई थीं। हालांकि पूनम ने मीडिया में चल रहे इन सभी खबरों को खारिज कर दिया था। 80 के दशक में पूनम अपने करियर के पीक पर थीं और इसी दौरान उनकी मुलाकात राज सिप्पी से हुई। दरअसल एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों दोस्त बन गए, इसके बाद पूनम धीरे धीरे राज को प्यार करने लगीं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि राज पहले से शादीशुदा थे। बहरहाल उन दिनों राज और पूनम के अफेयर की खबरें मीडिया में खूब चलीं, लेकिन पूनम का मानना था कि उन्हें राज सिप्पी की दूसरी औरत नहीं बनना है। इसी वजह से पूनम ने राज का साथ भी छोड़ दिया।

साल 1988 वो साल था, जब पूनम की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया। इधर पूनम का राज सिप्पी के साथ ब्रेकअप हुआ और उधर कुछ महीनों बाद ही पूनम ने अपने पिता को खो दिया। इसी बीच पूनम के लिए एक अच्छी खबर आई और उनकी मुलाकात उनके होने वाले पार्टनर अशोक ठकेरिया से हुई।

जानिए कैसे हुई पूनम और अशोक की मुलाकात…

एक दोस्त के घर होली सेलिब्रेशन के दौरान अशोक और पूनम की मुलाकात हुई और ये मुलाकात एक अलग ही अंदाज में हुई थी। दरअसल उन दिनों पूनम अपने पिता के गुजर जाने के गम से उबर नहीं पाई थीं। ऐसे में उन्हें थोड़ा खुश करने के लिए अशोक ने एक बाल्टी पानी पूनम के ऊपर उड़ेल दी। पूनम इस बात से बहुत खुश हुईं और उन्हें अशोक का ये मजाकिया अंदाज काफी अच्छा लगा। कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार पनपने लगा था और दोनों एक दूसरे को गुलदस्ते भेजने लगे थे। कुछ ही दिनों बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली।

शादी के बाद पूनम ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। 2 साल तक दोनों के बीच काफी प्यार रहा, इसके बाद अशोक अपने काम में काफी बिजी हो गए और उधर पूनम अपनी फिल्मी दुनिया को याद करने लगी। पूनम बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी करने लगीं, लेकिन उन्हें अपने मन का काम नहीं मिल पा रहा था। प्रोफेशनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव के बाद निजी जिंदगी में भी परेशानियां शुरू हो गईं।

पति को सबक सिखाने के लिए पूनम ने की एक्सट्रा मैरिटल अफेयर…

साल 1994 में पूनम ढिल्लों को पता चला कि उनके पति अशोक का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर है। इस खबर ने पूनम को झकझोर कर रख दिया। कहा जाने लगा कि अब दोनों की शादी भी जल्द ही टूट जाएगी, लेकिन पूनम अपने पति को सबक सिखाना चाहती थीं। लिहाजा उन्होंने खुद भी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर कर लिया, लेकिन पूनम जैसा चाहती थीं वैसा नहीं हुआ। आखिरकार साल 1997 में दोनों ने तलाक ले लिया और दोनों बच्चों की कस्टडी पूनम ने अपने पास ले ली।

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए पूनम ने खुद को सैटल किया और अपना एक बिजनेस स्टार्ट किया। अपने बच्चों की देखभाल अच्छे से करने लगी। उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट किया। बहरहाल पूनम ढिल्लों अब अपनी जिंदगी में सैटल हैं और अपने बच्चों के साथ काफी खुश हैं।

Back to top button