Bollywood

आलिया-कैटरीना और दीपिका नहीं बल्कि दिशा पटानी ने जीता भारत की मोस्ट डिजायरबल वुमेन का खिताब

भारत का नेशनल क्रश कही जाने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। बहुत कम समय में ही दिशा ने अपनी प्यारी सी मुस्कुराहट से लोगों के दिलोंं में अपनी जगह बना ली। बता दें कि साल 2016 में दिशा ने फिल्म ‘एमएस धोनी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में वो सुशांत के साथ रोमांस करती नजर आईं थीं। उन पर फिल्माया गया गाना ‘तू आता है सीने में….’ दर्शकों को काफी पसंद आया था। इन चार सालों में उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास छाप छोड़ी है। इतना ही नहीं इस एक मामले मे वो दीपिका-कैटरीना से आगे निकल गईं हैं।

दिशा पटानी ने जीता खिताब

बता दे कि दिशा पटानी ने दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट जैसी खूबसूरत और प्रतिभावान एक्ट्रेस को पछाड़ते हुए साल 2019 की मोस्ट डिजायरबेल वुमन का खिताब अपने नाम किया है। इस लिस्ट में दिशा पटानी ने फर्स्ट पोजिशन हासिल की है। बता दें कि फैंस ने खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा को वोट देकर साल 2019 की मोस्ट डिजायरेबल वुमेन चुना है। सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि फिल्मों की सफलता के मामले में दीपिका और आलिया जैसी एक्ट्रेस दिशा से आगे हैं। हालांकि फैंस को ग्लैमरस और बोल्ड अवतार वाली दिशा ज्यादा पसंद हैं।

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on


इस जीत के बारे में दिशा पटानी ने एक चैनल से बात चीत की। उन्होंने कहा कि, ‘मैं फैंस से मिल रहे प्यार के लिए बहुत आभारी हूं। ये एक बेहद खूबसूरत एहसास है। ये मजेदार है लेकिन दिल से मैं अभी भी टॉम ब्वॉय हूं, जैसे पहले हुआ करती थी’। बता दें कि इस लिस्ट में दिशा की कई खूबसूरत हीरोइनो से टक्कर हुई। इस लिस्ट में दिशा के बाद सुमन राव, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम, अदिती राव हैदरी, जैकलीन फर्नांडिस, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, कृति सैनन जैसे हीरोइनों के नाम शामिल थे।

सलमान के साथ राधे में नजर आएंगी दिशा

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पिछली बार फिल्म ‘मलंग’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल थे। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। दिशा बहुत जल्द सलमान खान की फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में नजर आएंगी। इससे पहले दिशा ने सलमान के साथ फिल्म भारत में काम किया था। सलमान के साथ उन पर फिल्माया गया गाना ‘आजा डूब जाओ तेरे आंखों के ओशन में..’काफी हिट हुआ था।

Back to top button