बीते 40 घंटों में सेना ने किए 10 आतंकवादी ढेर, कश्मीर में आज भी किया गया आतंकियों का सफाया
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई है। जिसमें सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जबकि एक पुलिस वाला शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ आज सुबह श्रीनगर के पंथा चौक में हुई है। पंथा चौक के पास पुलिस और सीआरपीएफ के नाके पर देर रात आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी करवाई में सुरक्षा बलों ने इन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। हालांकि इस दौरान एएसआई बाबू राम शहीद हो गए हैं।
मारे गए आतंकियों की पहचान साकिब अहमद खांडे, उमर तारिक भट और जुबेर अहमद शेख के रूप में हुई है। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और दो मैगजीन बरामद हुई हैं। कहा जा रहा है कि इन आतंकवादियों ने मौके से भागने की कोशिश की थी। लेकिन सेना ने इनकी कोशिश को नाकाम कर दिया।क
हाल ही में किए 7 आतंकी ढेर
इससे पहले शुक्रवार को भी सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। शुक्रवार शाम करीब चार बजे शोपियां के किलूरा इलाके में और देर रात करीब एक बजे पुलवामा के जदूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इन दोनों मुठभेड़ में सात आतंकियों मारे गए थे। पुलवामा में मारे गए आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे। इस तरह से सेना ने बीते 40 घंटों के अंदर श्रीनगर, शोपियां और पुलवामा में 10 आतंकियों को मार गिराया है।
गौरतलब है कि इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। सेना की ओर से चलाए जा रहे इसी अभियान से आतंकवादी डरे हुए हैं और अपने आपको मजबूत साबित करने के लिए सेना पर हमला कर रहे हैं। हालांकि सेना की ओर से इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।