Bollywood

नेहा कक्कड़ के ऊपर हुई पैसो की बारिश, देखकर मस्ती से झूम उठी क्यूट सिंगर, देखें Video

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बॉलीवुड की सबसे फेमस सिंगर हैं। आजकल हर दूसरी तीसरी फिल्म में नेहा का एक गाना तो जरूर होता है। नेहा सोशल मीडिया पर भी बहुत छाई रहती हैं। उनकी क्यूट फोटोज और विडियोज़ अक्सर इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। अब इसी कड़ी में नेहा का एक विडियो बड़ा ही वायरल हो रहा है। इस विडियो में एक पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा (Parmish Verma) सिंगर के ऊपर नोट उड़ाते नज़र आ रहे हैं। जब वे ऐसा करते है तो नेहा के चेहरे के हाव-भाव देखने लायक होते हैं।

पंजाबी सिंगर ने नेहा कक्कड़ के ऊपर उड़ाए नोट

नेहा कक्कड़ और परमिश वर्मा का यह विडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ा ही वायरल हो रहा है। इसे अभी तक 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस विडियो को बार बार देखा जा रहा है। लोगों को विडियो में नेहा का क्यूट अंदाज़ बड़ा पसंद आ रहा है।

देखें विडियो

 

View this post on Instagram

 

#DiamondDaChalla Trending 1 #ReelitFeelit @nehakakkar ?

A post shared by ??????? ????? (@parmishverma) on

नया सॉन्ग हुआ रिलीज

अब आप में से कई लोग सोच रहे होंगे कि नेहा इन पंजाबी सिंगर के साथ ऐसे विडियो क्यों बना रही है। दरअसल हाल ही में दोनों का नया सॉन्ग ‘डायमंड दा छल्ला’ (Diamond Da Challa) रिलीज हुआ है। यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। बस इस गाने की शूट के दौरान ही नेहा और परमिश की अच्छी दोस्ती हो गई। परमिश ने नेहा के साथ एक और विडियो भी इंस्टा पर डाला था। इसमें वे नेहा के साथ रोमांटिक डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

#DiamondDaChalla #Trending1 ??? @nehakakkar

A post shared by ??????? ????? (@parmishverma) on


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘डायमंड दा छल्ला’ सॉन्ग नेहा कक्कड़ और परमिश वर्मा ने ही गाया है। इसके बोल विक्की सेंधु द्वारा लिखे गए हैं जबकि संगीत रजत नागपाल ने दिया है। आप भी इस गाने की एक झलक यहां देख सकते हैं।


काम की बात करें तो नेहा कुछ दिन पहले ही अपने भाई व संगीतकार-गायक टोनी कक्कड़ के साथ ‘भीगी-भीगी (Bheegi Bheegi)’ सॉन्ग में नज़र आई थी। उनका यह गाना भी इंटरनेट पर बहुत वायरल हुआ था। नेहा ने बॉलीवुड में दिलबर, काला चश्मा, गरमी, आंखे मारे, सेकेंड हैंड जवानी, कोका कोला जैसे गाने गाकर खूब नाम कमाया है।

Back to top button