![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2020/08/saif-ali-khan-in-no-filter-neha-show-29.08.20-1.jpg)
सैफ अली खान का छलका दर्द, कहा- ‘नाईट क्लब हमले में मेरी जान चली जाती’
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों दोबारा पिता बनने को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में करीना और सैफ ने एनआउंसमेंट किया था कि वह फिर से माता पिता बनने जा रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान का एक बयान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, दरअसल सैफ पिछले दिनों एक्ट्रेस नेहा धूपिया के मशहूर चैट शो नो फिल्टर नेहा का हिस्सा बने थे। इस बातचीत के दौरान उन्होंने दिल्ली नाइटक्लब घटना का जिक्र किया और पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताया। आइये जानते हैं, आखिर अभिनेता ने क्या कुछ कहा…
जब सैफ ने गर्लफ्रेंड के साथ डांस करने से किया था मना…
गौरतलब है कि सैफ अली खान ने दिल्ली के नाइटक्लब में हुए हमले के बारे में काफी विस्तार से बताया है। बता दें कि सैफ का ये दिल्ली नाइटक्लब वाला मामला पहले भी काफी चर्चा में रह चुका है। बहरहाल नेहा धूपिया के फेमस चैट शो नो फिल्टर नेहा में सैफ ने कहा कि दिल्ली के नाइटक्लब में मेरे पास एक लड़का आकर बोला कि आप मेरी गर्लफ्रेंड के साथ डांस करो प्लीज। मैंने उसे मना कर दिया, फिर उसने कहा कि आपका फेस बहुत खूबसूरत है। सैफ ने बताया कि मैंने उसकी बात सुनकर स्माइल कर दी। इसके बाद वह गुस्सा हो गया और मेरे साथ बदतमीजी करने लगा और देखते ही देखते उसने मेरे सिर पर व्हिस्की की बोतल मार दी। इसके बाद मेरे सिर से खून निकलने लगा।
वो लड़का मुझे जान से मार देता…
सैफ ने बताया कि उसने जैसे ही मुझपर व्हिस्की की बोतल से हमला किया, मुझे भी गुस्सा आ गया और मेरी उस शख्स से लड़ाई हो गई। सैफ आगे बताते हैं कि मैं अपने सिर से निकल रहे खून को रोकने के लिए उसे पानी से धोने लगा। साथ ही मैंने उस लड़के से कहा कि ये देखो तुमने क्या कर दिया। इतना कहते ही वो फिर गुस्सा हो गया और इस बार उसने मुझ पर सॉप डिश से हमला कर दिया। वह लड़का उस दिन मुझे पूरा जान से मार देता।
सैफ अली खान ने दिल्ली नाइटक्लब घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें उनकी भी गलती थी। मुझे उस लड़के के साथ झगड़े में नहीं पड़ना चाहिए था, अगर मैं ऐसा करता तो शायद मुझ पर ऐसा हमला न होता। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान ये शो स्टूडियो में नहीं बल्कि घर में ही ऑनलाइन शूट किया गया है।