Trending

सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड का दावा: पार्टियों में महंगी और इम्पोर्टेड चरस लेते थे सुशांत

हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इसमें ड्रग्स संबंधित बातें हो रही है। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आ गया है। इस बीच सुशांत के पूर्व बाडीगॉर्ड ने एक्टर की ड्रग्स की लत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

महंगी ड्रग्स लेते थे सुशांत

दरअसल सुशांत के एक्स बॉडीगार्ड मुश्ताक ने हाल ही में एक निजी चैनल को बताया कि एक्टर प्राइवेट पार्टीज में कथित रूप से महंगी और इम्पोर्टेड चरस लिया करते थे। पार्टियों के अलावा कार में भी सुशांत ऐसा करते थे। वे उन्हें निर्देश भी देते थे कि कार में ड्रग्स लेने के कोई भी निशान न छोड़े, नहीं तो हम पकड़े जाएंगे।

मुश्ताक सुशांत के बॉडीगार्ड के रूप में लगभग नौ महीने तक काम कर चुके हैं। वे अभिनेता के प्राइवेट सिक्योरिटी एस्कॉर्ट में काम करते थे। मुश्ताक ने यह भी बताया कि उन्होने सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर्स में से एक को इन नशीली दवाइयों के संबंध में चेतावनी भी दी थी। इस पर मैनेजर ने उनसे कहा था कि यह ड्रग महंगी है और साधारण टाइप की नहीं है।

गर्म स्वभाव के थे सुशांत

मुश्ताक का यह भी दावा है कि सुशांत गुस्सैल स्वभाव के थे। उनका कब कैसा मूड हो जाए किसी को पता नहीं होता था। वे शूटिंग के समय भी जो कुछ मांगते थे उन्हें देना पड़ता था, मनपसंद सामान न मिलने पर वे कथित रूप से बहुत गुस्सा हो जाते थे। कई बार उनके मूड की वजह से शूटिंग भी रद्द हुई है।

वे आगे बताते हैं कि सुशांत की पार्टीज़ जब घर पर होती थी तो उसमें 5-6 लोग रहते थे। वे सभी चरस या गांजा पीते थे। मैंने सुना था थी ये सब महंगी किस्म की होती थी। गौरतलब है कि इसके पहले सुशांत के हाउसकीपर नीरज ने भी पुलिस को बताया था कि उसने सुशांत के लिए मौत के कुछ दिन पहले मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे।

रिया भी बोल चुकी है ‘सुशांत ड्रग एडिक्ट थे’

बता दें कि इसके पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी यह दावा कर चुकी है कि एक्टर को ड्रग्स लेने की आदत है। वे चाहती थी कि सुशांत इस आदत को छोड़ दे लेकिन एक्टर इसके लिए कथित रूप से तैयार नहीं थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया की डिलीट हुई चैट सीबीआई के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी दी है। इस चैट में भी ड्रग्स को लेकर बातचीत की जा रही थी।

Back to top button