पति अंगद बेदी ने नेहा के जन्मदिन को इस तरह बनाया खास, पोस्ट शेयर कर कही अपने दिल की बात
नेहा धूपिया बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. बता दें कि नेहा ने साल 2018 में खुद से दो साल छोटे बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. शादी की तस्वीरों के आने तक किसी को कानोंकान खबर नहीं थी कि अंगद और नेहा ने शादी कर ली है. नेहा धूपिया ने कल अपना 40वां जन्मदिन मनाया. कोरोना के चलते अंगद पार्टी का आयोजन तो नहीं कर सके, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नेहा के बर्थडे को यादगार बना दिया.
नेहा के जन्मदिन पर फैन्स से लेकर दोस्त-परिवार तक ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दी. लेकिन पति अंगद ने जिस तरह से अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी, वह जरुर नेहा के लिए खास रही होगी. दरअसल, अंगद ने नेहा की कुछ तस्वीरों को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. फोटोज में दोनों काफी क्यूट दिख रहे थे. फैन्स को भी दोनों की ये तस्वीरें बेहद पसंद आईं.
तस्वीरों को साझा करते हुए अंगद ने लिखा, “मेरी मिसेज, जो मेरी ताकत है, उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. मुझे अपनी फियरलेस नो फिल्टर गर्ल से बहुत प्यार है”. बता दें, अंगद ने एक नहीं बल्कि दो बार नेहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. एक तस्वीर में जहां दोनों की प्यारी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया, वहीं दूसरी फोटो मालदीव्स वेकेशन की थी, जिसमें नेहा हॉट अवतार में नजर आईं.
View this post on Instagram
Whattt a hottie!!! ? ? ? ? ? @nehadhupia it’s your birthday gurl!!! ?????
इन्होंने भी किया विश
बता दें, अंगद के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी नेहा को उनके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी. कटरीना कैफ, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, मीरा राजपूत, मनीष मल्होत्रा और दीया मिर्जा जैसे तमाम सेलेब्स ने नेहा को बर्थडे विश किया. नेहा अपने बिंदास नेचर के लिए जानी जाती हैं. साथ ही उनका नाम उन अभिनेत्रियों में भी शामिल होता है, जो मां बनने के बाद भी खुद को मेंटेन रखती हैं. हालांकि प्रेगनेंसी के बाद नेहा का वजन काफी बढ़ गया था, जिसके बाद उन्होंने खूब मेहनत की और वापस शेप में आ गईं.
शादी से पहले थीं गर्भवती
नेहा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और आये दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं. फैन्स उनकी बेटी मेहर की फोटो और विडियोज को खासा पसंद करते हैं. जानकारी के लिए बता दें नेहा शादी से पहले ही गर्भवती हो गई थीं. अंगद से शादी के कुछ ही महीनों बाद उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. आज मेहर दो साल की हो गयी हैं. बेटी के जन्म के बाद नेहा और अंगद की लाइफ में काफी बदलाव आये हैं. वे अब अपना ज्यादा से ज्यादा समय बेटी के साथ बिताते हुए देखे जाते हैं.
पढ़ें TMKOC: तारक मेहता की पत्नी ने कहा शो को टाटा, 12 साल बाद इस वजह से शो छोड़ रहीं नेहा मेहता