Bollywood

कभी लेटे-लेटे पढ़ी किताब, तो कभी निहारा आसमान, मौनी रॉय का लेटेस्ट गार्डन फोटोशूट हुआ वायरल

मौनी रॉय (Mouni Roy) की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम ही होती है। उन्होने अपने हुनर और हुस्न की बदौलत टीवी एवं बॉलीवुड दोनों ही जगह नाम कमाया है। उनके लुक और स्टाइल हमेशा चर्चा का विषय बन जाता है। सोशल मीडिया पर भी वे बहुत एक्टिव रहती हैं। यहां वे आए दिन अपनी आकर्षक तस्वीरे और विडियोज साझा करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर तो उन्हें 1 करोड़ 40 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

हाल ही में मौनी ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटोज में मौनी अपने घर के गार्डन में बुक पढ़ते हुए नज़र आ रही हैं। वैसे वे सिर्फ बुक ही नहीं पढ़ रही, बल्कि वहां के मौसम का आनंद भी उठा रही हैं।

इस दौरान मौनी ने सफ़ेद रंग का सुंदर सा गाउन पहन रखा है। मौनी इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को अभी तक 85 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए वे कैप्शन में लिखती हैं – आसमान ऊपर है, घास नीचे है, खाने को भोजन है, पढ़ने को किताब है.. इन सबका आनंद ले लो.. ये सभी चीजें हमे रोजना नहीं मिलती..

 

View this post on Instagram

 

“Sky above, grass below, food to eat, book to read… soak it all in.. won’t have all of that err’yday”, he said….

A post shared by mon (@imouniroy) on

प्रकृति से है प्यार

यदि आप मौनी का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालोगे तो आपको यहां उनकी कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी जिसमें वे प्रकृति और मौसम का आनंद लेते हुए नज़र आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

“If you look the right way, can you see the whole world is a secret garden?”

A post shared by mon (@imouniroy) on


यहां मौनी अपने खूबसूरत गार्डन का लुफ्त उठाते दिखाई दे रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

Our secret garden & a secret lil garden party ??! #sunday x @yangkathie @nonmipareilcaso

A post shared by mon (@imouniroy) on


इस पोस्ट में मौनी अपने दोस्तों के साथ गार्डन पार्टी कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

#PaintedSkiesandI ? @yangkathie & me Edited by @whereismyplane

A post shared by mon (@imouniroy) on


यह खूबसूरत विडियो मौनी ने कुछ समय पहले ही साझा किया था।

काम की बात करें तो मौनी जल्द ही ब्रह्मास्त्र और मुगल जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी।

Back to top button