Trending

संबित पात्रा ने लाइव टीवी डिबेट में बोला कोकिलाबेन का डायलॉग, कहा- रसोड़े में राहुल गांधी थे

स्टार प्लस पर एक पॉपुलर सीरियल आता था ‘साथ निभाना साथिया’। अब इस सीरियल को बंद हुए तो तीन साल हो गए लेकिन इसका एक सीन इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। दरअसल यशराज मुखते (Yashraj Mukhate) नाम के एक शख्स ने इस सीरियल के एक सीन को मीम में बदल दिया है। उन्होने शो के ‘रसोड़े में कौन था’ वाले सीन को म्यूजिकल सॉन्ग का रूप दिया था जिसके बाद उनका विडियो बड़ा वायरल हो रहा है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहा ‘रसोड़े’ में कौन था’ मीम

इस विडियो में कोकिलाबेन गोपी बहू से पुछती है ‘कल मेरी साड़ी पर जूस गिरा था और मैं दोबारा नहाने गई थी, तुम चने कुकर में चढ़ाकर मेरे पास आई थी, तब रसोड़े में कौन था?’ वहां कौन था? मैं थी? तुम थी? कौन था? कौन था? कौन था?’ इसके बाद गोपी बहू डर के कहती है ‘राशि बेन’। फिर कोकिलाबेन बोलती है ‘ये राशि.. कूकर में से चने निकाल दिए और खाली कूकर गैस पर चढ़ा दिया। चढ़ा दिया।’ और इस तरह एक फनी सा सॉन्ग बन जाता है। यदि आप ने यह विडियो अभी तक नहीं देखा तो अब देख लीजिए।

रसोड़े में राहुल गांधी थे?

इस मीम के वायरल होने के बाद ही इस विडियो के कई वर्जन और मींस सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। इस बीच हद तो तब हो गई जब बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) लाइव टीवी डिबेट पर कोकिलाबेन का ‘प्रेशर कूकर’ वाला डायलॉग बोल के सुना दिया। इतना ही नहीं संबित पात्रा के अनुसार रसोड़े में राहुल गांधी थे। चलिए आपका यह दिलचस्प विडियो दिखाते हैं।


बस इस विडियो के आने के बाद यह भी फटाफट वायरल हो गया। इसे देख लोग तरह तरह के रिएक्शन देने लगे। चलिए देखें किसने क्या कहा।


वैसे इस विडियो के बारे में आपकी क्या राय है?

Back to top button