संबित पात्रा ने लाइव टीवी डिबेट में बोला कोकिलाबेन का डायलॉग, कहा- रसोड़े में राहुल गांधी थे
स्टार प्लस पर एक पॉपुलर सीरियल आता था ‘साथ निभाना साथिया’। अब इस सीरियल को बंद हुए तो तीन साल हो गए लेकिन इसका एक सीन इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। दरअसल यशराज मुखते (Yashraj Mukhate) नाम के एक शख्स ने इस सीरियल के एक सीन को मीम में बदल दिया है। उन्होने शो के ‘रसोड़े में कौन था’ वाले सीन को म्यूजिकल सॉन्ग का रूप दिया था जिसके बाद उनका विडियो बड़ा वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा ‘रसोड़े’ में कौन था’ मीम
इस विडियो में कोकिलाबेन गोपी बहू से पुछती है ‘कल मेरी साड़ी पर जूस गिरा था और मैं दोबारा नहाने गई थी, तुम चने कुकर में चढ़ाकर मेरे पास आई थी, तब रसोड़े में कौन था?’ वहां कौन था? मैं थी? तुम थी? कौन था? कौन था? कौन था?’ इसके बाद गोपी बहू डर के कहती है ‘राशि बेन’। फिर कोकिलाबेन बोलती है ‘ये राशि.. कूकर में से चने निकाल दिए और खाली कूकर गैस पर चढ़ा दिया। चढ़ा दिया।’ और इस तरह एक फनी सा सॉन्ग बन जाता है। यदि आप ने यह विडियो अभी तक नहीं देखा तो अब देख लीजिए।
रसोड़े में राहुल गांधी थे?
इस मीम के वायरल होने के बाद ही इस विडियो के कई वर्जन और मींस सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। इस बीच हद तो तब हो गई जब बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) लाइव टीवी डिबेट पर कोकिलाबेन का ‘प्रेशर कूकर’ वाला डायलॉग बोल के सुना दिया। इतना ही नहीं संबित पात्रा के अनुसार रसोड़े में राहुल गांधी थे। चलिए आपका यह दिलचस्प विडियो दिखाते हैं।
Just when you thought it was all over… pic.twitter.com/HFUBS1x8SR
— Trendulkar (@Trendulkar) August 25, 2020
बस इस विडियो के आने के बाद यह भी फटाफट वायरल हो गया। इसे देख लोग तरह तरह के रिएक्शन देने लगे। चलिए देखें किसने क्या कहा।
अगर भारत रसोड़ा है तो अर्थव्यवस्था कुकर है!
तो कुकर में से चने निकाल कर उसे गैस पर किसने चढ़ाया?
ये राशी बेन कौन है?
मोदी है? या निर्मला सीतारमण
— Gaurav gujjar (@2abkaformula) August 25, 2020
@Anupriya005 @unlearningnorms @benipalnav @kap__il
I don’t believe this actually happened.
I don’t think this can be topped
My cheeks hurt. I can’t stop laughing, I need to be sedated!!!!!
What the hell ?????— Srishti Rajiv Sharma (@SrishtiRajiv) August 25, 2020
Kya bakchodi Macha Rakhi Hai bc national prime time pe. Ye banayenge desh. Ye chalayenge administration. Ye leke aayega Ram Raj.
— AatmNirbhar Fighter (@AatmnirbharF) August 25, 2020
— मैं हूँ राजीव त्यागी (@AoYnBo5TwXFp2IA) August 25, 2020
Look at the face of @sardanarohit, he is like i should stop him and then rahne do thodi der maza aa rha.
??? https://t.co/P7od8sfnKz— Gaurav jaiswal (@Gkj007Gaurav) August 25, 2020
वैसे इस विडियो के बारे में आपकी क्या राय है?