जया साहा को ईडी ने भेजा समन, रिया को दी थी चाय या कॉफी में 4 बूंदें डालने की सलाह
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई के साथ-साथ ईडी की और से भी जांच की जा रही है। ईडी सुशांत के पैसों को लेकर रिया और उनके करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है। रिया के फोन को जब्त करने के बाद उसमें से मिली जानकारी के आधार पर अब ईडी की और से रिया की टैलेंट मैनेजर जया साहा को भी समन भेजा गया है और जया साहा से जल्द ही ईडी की और से पूछताछ की जाएगी।
जिसके साथ ही सुशांत केस से जया साहा का नाम भी जुड़ गया है और ईडी की और से जया साहा से पूछताछ की जानी है। दरअसल रिया और जया साहा की चैट ईडी के हाथ लगी है और इस चैट में हुई बातों की सच्चाई जानने के लिए ईडी ने जया साहा को समन भेजा है। रिया और जया साहा के बीच हुई एक चैट में रिया से जया कहती है कि ‘मैंने श्रुति को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।’ इसके बाद रिया कहती है कि ‘थैंक्यू सो मच।’ इसके जवाब में जया की और से मैसेज आया कि ‘नो प्रॉब्लम ब्रो, उम्मीद है कि ये मददगार होगा।’ एक अन्य चैट में जया रिया से कहती है कि ‘चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने को दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको। ये चैट भी 25 नवंबर 2019 की है। इसके अलावा भी और चेैट इनके बीच हुई है जो कि शायद पैसों के लेने देने से जुड़ी हुई है। जिसके कारण ईडी ने जया साहा को समन भेजा है।
ड्रग कनेक्शन की भी होगी जांच
रिया चक्रवर्ती की चैट के बाद ड्रग कनेक्शन का भी एंगल सामने आया है। जिसके बाद सीबीआई ये भी जांच करेगी कि क्या सुशांत को ड्रग दिया जा रहा था? वहीं ड्रग कनेक्शन को लेकर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह का भी बयान सामने आया है। जिसमें इन्होंने कहा कि सुशांत को ये लोग प्रतिबंधित दवाइयां खिला रहे थे। विकास सिंह के अनुसार जब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने एफआईआर दर्ज की, तो उसमें इस बात का भी जिक्र था कि उन्हें ज्यादा मात्रा में दवा खिलाई जा रही थी। वहीं अब ये पता चला है कि जो दवाई सुशांत को दी जा रही थी वो प्रतिबंधित दवा थी। विकास सिंह ने अनुसार ये आत्महत्या के लिए उकसाने और हत्या का मामला बनता है। ये एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुद्दा भी है।
रिया के बचाव में उतरे वकील
दूसरी और रिया के बचाव में उनके वकील सतीश मानेशिंदे उतर आए हैं और सतीश मानेशिंदे ने रिया पर लग रहे ड्रग के आरोपों को गलत बताया है। इन्होंने कहा है कि रिया ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी ड्रग नहीं लिया है और वह खून की जांच करवाने के लिए तैयार हैं।
इन लोगों से फिर से की जा रही है पूछताछ
सीबीआई की और से सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज समेत चार लोगों से डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में फिर से पूछताछ की जा रही है। सिद्धार्थ पिठानी और नीरज के जवाब से सीबीआई संतुष्ट नहीं है। इसलिए इनसे बार-बार पूछताछ कर रही है। इनके अलावा अब सीबीआई मुंबई पुलिस से भी पूछताछ करने वाली है। सुशांत मामले की जांच से जुड़े मुंबई पुलिस के अधिकारियों को सीबीआई ने समन भेजा है। सीबीआई ने पुलिस उपायुक्त अभिषषेक सिंह, सुशांत मामले के जांच अधिकारी भूषषण बेलनेकर एवं एक सब इंस्पेक्टर को ये समन भेजा है।
इस मामले में सीबीआई की और से अभी तक सुशांत के घर में उसके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, केशव बचनेर और दीपक सावंत, सुशांत के चार्टर्ड एकाउंटेंट संदीप श्रीधर, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा एवं एकाउंटेंट रजत मेवाती से पूछताछ की जा चुकी है।
झूठ बोल रहे हैं पिठानी
पिठानी की और से सीबीआई को जो बयान दिया गया है उसपर सुशांत के परिवार की प्रतिक्रिया भी आई है। सुशांत के परिवार के अनुसार पिठानी सीबीआई से झूठ बोल रहा है। दरअसल पिठानी ने सीबीआई से कहा था कि सुशांत की बहन के कहने पर ही उन्होंने सुशांत का शव फंदे से उतारा था। इसके अलावा पिठानी ने सीबीआई से ये भी कहा था कि सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच काफी लड़ाई होती थी।