सुशांत केस: इस वजह से गहराया एम्स के डॉक्टर्स का शक, कहा- हत्या के एंगल से की जाए जांच
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई तेजी से कर रही है. सीबीआई की जांच को 5 दिन बीत चुके हैं. खबरें आ रही हैं कि ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सैमुएल मिरांडा और दीपेश सावंत के बीच जो व्हाट्सएप चैट हुई थी, उसे रिकवर कर सीबीआई को सौंप दिया है. वहीं, एम्स की एक फॉरेंसिक टीम से सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट की भी जांच सीबीआई करवा रही है.
इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि सीबीआई के साथ जांच में जुड़ी एम्स डॉक्टर्स की टीम को एक बड़ा इशारा मिला है. सुशांत की फॉरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच पड़ताल ठीक से करने के बाद डॉक्टर्स ने कहा है कि इस मामले की जांच होमोसाइड यानी मानव हत्या के तहत होनी चाहिए. एक बड़े न्यूज़ चैनल के हवाले से यह बात सामने आई है. डॉक्टर्स ने सुशांत केस को होमोसाइड एंगल से जांच करने की हिदायत दी है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर नहीं है मौत का समय
बता दें, अभी तक यही कहा जा रहा था कि इस मामले में सीबीआई के हाथों अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं लगे हैं, जिस वजह से आत्महत्या की ही बात सामने आ रही है. लेकिन एम्स के डॉक्टरों के बयान के बाद केस में एक नया मोड़ आ गया है. सबसे ज्यादा बात जो खटक रही है, वह ये कि सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर मौत का वक्त नहीं लिखा गया है. इस मामले में हाल ही में एम्स (AIIMS) के फॉरेंसिक चीफ डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया था कि सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टाइम स्टंप नहीं लगा हुआ है.
उनके मुताबिक मुंबई पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर दूसरा कंसल्टेशन लेना चाहिए था, जो कि उन्होंने नहीं लिया. सुधीर गुप्ता ने यह भी बताया कि जब भी किसी व्यक्ति का पोस्टमॉर्टम होता है तो रिपोर्ट पर टाइम स्टंप यानी कि मौत का समय लिखना अनिवार्य होता है. लेकिन सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर मौत का समय ही नहीं लिखा गया है, जो कि अपने आप में चौंकाने वाली बात है.
जल्द होगी विसरा की जांच
एम्स के डॉक्टर जल्द ही सुशांत के संरक्षित रखे गए विसरा की भी जांच करेंगे. इतना ही नहीं, सुशांत जो एंटी डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे, उसकी भी जांच की जाएगी. उम्मीद है कि अगले शुक्रवार तक एम्स की फॉरेंसिक टीम इस रिपोर्ट को सीबीआई के हवाले कर देगी. बीते मंगलवार को सीए संदीप श्रीधर, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह, अकाउंटेंट रजत मेवाती और हाउस हेल्प केशव से भी सीबीआई ने कई घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं, सीबीआई की नजरों में खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताने वाले संदीप सिंह भी शक के घेरे में बने हुए हैं.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत को जानने वाले लगातार यह कह रहे थे कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते. इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा था और सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच की अनुमति दे दी थी. सीबीआई अब इस मामले की छानबीन हर तरीके से कर रही है. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि बहुत जल्द रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
पढ़ें सुशांत के जिम पार्टनर ने महेश भट्ट को बताया था शुगर डैडी, अब आलिया-पूजा भट्ट ने उठाया ये कदम