मज़ेदार जोक्स- एक छोटा बच्चा बोहोत देर से घर के बहार खड़ा दरवाजे की घंटी बजने की कोशिश कर रहा था
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।
चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!!!
Joke-2
निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..
जिसने यह कहा था हर सफल आदमी
के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
उस बेवकूफ आदमी के चक्कर
में हमने भी शादी कर ली है
वर्ना आज हम भी कही कुछ कर गए होते
Joke-3
स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा..
मास्टरजी- “दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है”
अर्थ स्पष्ट करें
पप्पू- बीवी हमेशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है
मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है,
Joke-5
पप्पू जब भी कपड़े धोता तब बारिश हो जाती
1 दिन धूप निकली तो वह खुश हुआ और दुकान पर सर्फ लेने गया
वह जैसे ही दुकान पर गया बादल जो र जोर से गरजने लगे
पप्पू फटाफटा आसमान की तरफ मुंह करते बोला
क्या, किधर
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं कसम से
Joke-6
Joke-7
एक जमाना था जब प्यार में
लोग “अमर” होते थे,
फिर समय आया लोग प्यार
में “अँधे” हो जाते थे,
अब तो समय वो है जब प्यार
में लोग “तोतले” हो जाते हैं।
Joke-8
Joke-9
पति जैसे ही घर पहुंचा पत्नी ने उसे लात-घूंसों
से पीटना शुरू कर दिया.
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का
कारण पूछा तो पत्नी बोली, “पड़ोस वाली वाले शर्मा जी का
चक्कर अपनी पड़ोसन के साथ चल रहा है”
पति- तो उसमें मुझे क्यों पीटा?
पत्नी- ताकि खौफ कायम रहे
एक छोटा बच्चा बोहोत देर से घर के बहार खड़ा
दरवाजे की घंटी बजने की कोशिश कर रहा था
तोह एक बूढ़ा आदमी आया और कहा :
बूढ़ा आदमी : क्या कर रहे हो बीटा ?
बच्चा : अंकल,यह घंटी बजाना चाहता हूँ.
बूढ़ा आदमी (घंटी बजाके ): यह लो बजगया,अब क्या है?
बच्चा: अब भागो!