उफनता नाला पार करने के दौरान गाड़ी सहित बहे सचिन-सहवाग, हादसे में सहवाग सिंह की हो गयी मौत
सचिन और सहवाग स्कूटी से अपने पिता को लेने आए थे। यहां उफनते नाले को पार करते समय..
मानसून आ गया है। पूरे देश में मस्त झमाझम बारिश हो रही है। कहीं कहीं ये बारिश कुछ ज्यादा भी हो रही है। इसके चलते नदी नाले भी उफान मार रहे हैं। हर साल बारिश की वजह से कई मौतें हो जाती है। इस बार भी ऐसी ही एक दुखद खबर आई है। दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक हादसा हो गया जिसमें सहवाग और सचिन डूब गए। इसमें से सचिन तो जैसे तैसे बच गया लेकिन सहवाग की पानी में डूबने से मौत हो गई। आइए इस पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं।
पिता को लेने गए थे दोनों भाई
दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार शाम बारिश हुई थी। इस बारिश की वजह से मांगलिया-ढाबली मार्ग पर जलजमाव हो गया था। ऐसे में सहवाग सिंह जोगी और सचिन सिंह जोगी नाम के दो भाई अपने पिता को लेने गए थे। इनके पिता भोपाल की बीपीसीएल कंपनी मे टैंकर चलाते हैं। शुक्रवार की शाम वे भोपाल से इंदौर आए थे। जलजमाव होने की वजह से वे घर नहीं आ पा रहे थे इसलिए उन्होने मांगलिया-ढाबली मार्ग पर अपने दोनों बेटों को बुला लिया।
उफनते नाले में बह गए
सचिन और सहवाग स्कूटी से अपने पिता को लेने आए थे। यहां उफनते नाले को पार करते समय दोनों बह गए। सचिन तो जैसे तैसे बचकर किनारे पर आ गया लेकिन सहवाग हेलमेट पहने होने की वजह से बह गया। पुलिस को बाद में उसका शव सांवेर थाना क्षेत्र में खान नदी के पास मिला। शव को पुलिस ने पहले पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक सहवाग पिता भगवान सिंह जोगी इंदौर जिले की श्रीनाथ टाउनशिप ग्राम ढाबली का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों को नाले में पानी का सही अंदाज़ा नहीं हो पाया था जिसके चलते दोनों एक्टिवा सहित बह गए थे। पुलिस द्वारा उस रास्ते को बंद करने के लिए पत्थर और कांटे लगाए गए थे, लेकिन दोनों भाइयों ने उसे हटा दिया और आगे बढ़ गए थे। बस उनकी यही गलती उन्हें महंगी पड़ गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई उफनते नाले या नदी में बहा हो। इसके पहले भी लोग अपनी जान पर खेल उफनते नदी नाले पार करते आए हैं। हमारी आप लोगों से विनती है कि ऐसी गलती न करें। सेफ होने पर ही रास्ता पार करें।