Bollywood

सुशांत ने बहन की शादी में मारी थी हीरो की तरह एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनदेखा विडियो

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से भी ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन उनके फैंस जैसे उन्हें भुलने का नाम ही नहीं ले रहे. सुशांत के कई पुराने विडियोज और तस्वीरें अब भी वायरल हो रही हैं. खुद सुशांत की बहनें आये दिन अपने दिवंगत भाई को याद करते हुए कोई न कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं. खासकर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति उन्हें सबसे ज्यादा याद कर रही हैं. कभी वे सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट कर रही हैं तो कभी पूरी दुनिया से भाई के लिए गायंत्री मंत्र का जाप करने का अनुरोध कर रही हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल होने लगा है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन श्वेता सिंह कीर्ति की शादी में धमाकेदार एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस विडियो में सुशांत अपने जीजा विशाल कीर्ति को बुके देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुके देने के तुरंत बाद सुशांत अपने जीजा के गले लग जाते हैं. विडियो में सुशांत बेहद खुश दिख रहे हैं. सुशांत के इस विडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. विडियो को देखने के बाद एक बार फिर सुशांत के चाहने वालों की आंखें भर आई हैं.

जब अंकिता को पहनाया था मंगलसूत्र

सुशांत के निधन के बाद उनकी कई तस्वीरें और विडियोज वायरल हुई हैं. बीते दिनों सुशांत और अंकिता का एक विडियो बहुत वायरल हुआ था, जिमसें वह अंकिता को मंगलसूत्र पहना रहे थे. यह एक रियलिटी शो का विडियो था. शो में दोनों अपने टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे, जहां उनसे ये टास्क करवाया गया था.

शो के होस्ट थे कृष्णा अभिषेक ने अंकिता-सुशांत को एक मिनट की शादी का टास्क दिया था. इस एक मिनट के टास्क में अंकिता और सुशांत को दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों में तैयार होकर शादी करनी थी. इस टास्क के दौरान सुशांत को अंकिता को मंगलसूत्र भी पहनाना था. दोनों जल्दी-जल्दी अपने इस टास्क को एक मिनट के अंदर पूरा कर लेते हैं.

101 देशों ने किया गायत्री मंत्र का पाठ

हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता ने अपने भाई को इंसाफ दिलाने की मुहिम के अंतर्गत सुशांत के लिए एक ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन 15 अगस्त को किया था. सभी लोगों से इस प्रेयर मीट का हिस्सा बनने की अपील श्वेता ने की थी. श्वेता की अपील के बाद लाखों लोग इस ग्लोबल प्रेयर मीट का हिस्सा बने थे. वहीं, जब 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन श्वेता ने अपने भाई के प्रशंसकों से न्याय की प्रार्थना की तो 101 देशों के लोगों ने इस मुहीम में हिस्सा लिया. हिंदू, मुस्लिम से लेकर सिख-ईसाई, सभी धर्मों के लोगों ने एकजुट होकर सुशांत के लिए गायत्री मंत्र का पाठ किया.

बहन ने जताया आभार

पूरे देश से मिले सपोर्ट के बाद श्वेता ने एक विडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, “101 देशों के लोग हमसे जुड़े. मुस्ल‍िम, हिंदू या ईसाई वे जो भी थे, फर्क नहीं पड़ता. सभी हमारे प्यारे सुशांत के लिए गायत्री मंत्री का जाप कर रहे थे. उम्मीद है भगवान हममें इस लड़ाई के लिए, सच और न्याय के लिए ऐसे ही एकता बनाए रखे, #GayatriMantra4SSR #JusticeForSushant #GodIsWithUs”. श्वेता ने कहा कि इस आयोजन ने उनके दिल को छू लिया है. इस आयोजन से उन्हें बहुत ताकत मिली और आसपास बस पॉजिटिविटी महसूस हुई. साथ ही श्वेता ने इस मीटिंग का आयोजन करने वाले और इसमें शामिल होने वाले लोगों का भी धन्यवाद किया.


पढ़ें सुशांत केस: सीबीआई आज कर सकती है रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, पूछे जायेंगे ये 10 अहम सवाल

Back to top button