Viral

मोदी ने सांझा की वीडियो, दिखाया मोरों के प्रति अपना प्रेम, लोगों ने कहा- कितनी बार जीतेंगे दिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में मोदी जी मोरों के साथ नजर आ रहे हैं। ये वीडियो पीएम मोदी के आवास स्थल की है। इस वीडियो में नरेंद्र मोदी का मोरों के प्रति प्रेम दिखाया गया है। ये वीडियो पीएम मोदी द्वारा सांझा की गई है और इसे प्रधानमंत्री आवास में शूट किया गया है।

मोरों को हाथों से खिलाया खाना

प्रधानमंत्री आवास में मोदी जी किस तरह से रहते हैं और अपने खाली समय पर वो क्या करते हैं। वो इस वीडियो के माध्यम से बताया गया है। इस वीडियो में मोदी जी मोरों को दाना खिलाते हुए और टहलते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में नीले रंग के कई सारे मोर दिखाई दे रहे हैं। जिन्हें मोदी दाना खिला रहे हैं। ये मोर मोदी के घर के अंदर भी घूमते हुए नजर आ रहे हैं और मोदी अपने हाथों से इन्हें खाना खिला रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

भोर भयो, बिन शोर, मन मोर, भयो विभोर, रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना, मनमोहक, मोर निराला। रंग है, पर राग नहीं, विराग का विश्वास यही, न चाह, न वाह, न आह, गूँजे घर-घर आज भी गान, जिये तो मुरली के साथ जाये तो मुरलीधर के ताज। जीवात्मा ही शिवात्मा, अंतर्मन की अनंत धारा मन मंदिर में उजियारा सारा, बिन वाद-विवाद, संवाद बिन सुर-स्वर, संदेश मोर चहकता मौन महकता। . . . . . . . @narendramodi #narendramodimission #narendramodibiopic #narendramodiji? #indian #lockdownmusic #lockdownreading #lockdownvibes #lockdownday3 #lockdownnow #narendramodiji? #narendramodipmindia #narendramodipm #narendramodifans #narendramodiquotes #narendramodifanclub #narendramodiapp #naremdramodi? #narendramodibirthday #narendramodimotivation #india #narendramoditrolls #narendramodispeech #narendramodijokes #narendramodi_news #narendramodifan #narendramodimemes #narendramodi_primeminister #bjp #deshprem? #deshpremdivas2018

A post shared by Narendra Modi | PMO India? (@narendramodijiindia) on


मोदी इन मोरों का पूरा ध्यान रख रहे हैं और इनके साथ टहलते हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं ये वीडियो शेयर करते कैप्शन में लिखा गया है कि –

भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।

रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज।

जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता।

बेहद ही बड़ा है आवास

प्रधानमंत्री का आवास बेहद ही बड़ा और सुंदर है। दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री आवास में काफी बड़ा गार्डन है और इसी गार्डन में ये मोर रहते हैं। वहीं अक्सर मोदी इस तरह की वीडियो शेयर करते रहते हैं। इससे पहले मोदी जी ने योगा करते हुए भी अपनी वीडियो शेयर की थी। ये वीडियो भी पीएम निवास में बनाई गई थी। वहीं जब मोदी पीएम बने थे तो उस समय मोदी जी की मां भी उनके घर आई थी और मोदी ने अपनी मां को पूरा आवास धूमाया था।

Back to top button