मिलने लगे यह संकेत तो समझ लें कमजोर हो रहे हैं आप के ग्रह, शुरू होने वाले हैं बुरे दिन
राहु को शास्त्रों में एक अशुभ ग्रह बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में राहु गलत स्थान पर विराजमान हो जाता है। उन लोगों का भाग्य दुखों से भर जाता है। राहु की वजह से जीवन में कई तरह की परेशानी आने लग जाती हैं और जिस भी काम को शुरू करते हैं, वो असफल ही रहता है। इतना ही नहीं परिवार के लोगों के साथ भी विवाद शुरू हो जाता है। इसलिए कुंडली में राहु ग्रह की खराब दिशा चलने पर इसे नजरअंदाज ना करें और इसके प्रकोप से बचने के लिए उपायों को जरूर करें।
इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज
जिस व्यक्ति की कुंडली के गलत घर में ये ग्रह विराजमान होता है, उन्हें इसके संकेत मिलने लग जाते हैं। इसलिए आपके साथ अगर नीचे बताई गई घटनाएं घटें, तो समझ लें कि ये ग्रह आपके जीवन को बर्बाद करने वाला है।
शादी में देरी होना
जिन लोगों की कुंडली में ये ग्रह गलत घर में होता है। उन लोगों का विवाह होने में देरी होती है या विवाह होने के बाद अक्सर जीवन साथी के साथ लड़ाई ही रहती है।
सांप या छिपकली का मरना
अगर किसी जातक को बार-बार सांप और छिपकली मरे हुए दिखें। तो समझ लें कि कुंडली में राहु ग्रह गलत घर में विराजमान हो गया है। शास्त्रों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के घर के आसपास मरा हुआ सांप या छिपकली दिखाई दे। तो ये अशुभ राहु का संकेत होता है। इस संकेत का अर्थ होता है कि आपकी कुंडली में राहु पीड़ित है और इसका बुरा प्रभाव आपके जीवन में पड़ने वााला है।
याददाश्त कमजोर होना
अगर आपकी याददाश्त कमजोर होने लगे और आप बातें भूलने लग जाएं, तो ये भी राहु के अशुभ होने का संकेत होता है। राहु की वजह से जातक के दिमाग पर असर पड़ता है और वो चीजें भूलने लग जाता है। जातक की याददाश्त कमजोर होने लग जाती है और सिर में दर्द भी रहती है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो आप तुरंत राहु ग्रह की शांति के उपाय कर लें।
परिवार के संग लड़ाई होना
अचानक से परिवार के लोगों के संग लड़ाई होना और परिवार की खुशियों पर नजर लगना भी राहु ग्रह के अशुभ होने की और इशारा करता है। इसलिए परिवार वालों के साथ बात-बात पर मनमुटाव होने लग जाए और हर चीज पर विवाद पैदा हो, तो इसे हल्के में ना लें। ऐसे होने पर राहु को शांत करें। दरअसल राहु ग्रह का बुरा असर पारिवारिक जीवन में कलह पैदा करता है।
नाखूनों का टूटना
जिन लोगों का राहु ग्रह कमजोर होता है, उन लोगों के नाखून अचानक से टूटने लग जाते हैं। नाखून के अलावा सिर के बाल भी गिरने शुरू हो जाते हैं। अगर आपके भी नाखून और बाल टूटने लग जाए तो समझा ले कुंडली में राहु अशुभ घर में बैठा है।
इस तरह से करें राहु के प्रकोप को कम
राहु के प्रकोप को कम करने के लिए नीचे बताए गए उपायों को कर लें। इन उपायों को करने से ये ग्रह शांत हो जाएगा और आपके जीवन में परेशानी पैदा नहीं करेगा।
- गरीब लोगों क दान करें
- गाय की सेवा करें और हरी घास गाए को खिला दें।
- मूली का दान करें और विकलांग व्यक्ति को पैसों का दान भी करें। ऐसा करने से ये ग्रह अशुभ फल नहीं देता है।
- राहु को शांत करने के लिए लोहे की चीजों का दान करें और हो सके तो शनिवार को एक तेल का दीपक भी मंदिर में जला आएं।
- हाथी दांत का लॉकेट धारण करें।
- माथे पर सफेद चंदन लगाएं।
- तम्बाकू का दान करें।
- सूर्योदय या सूर्यास्त के समय कोई महत्त्वपूर्ण कार्य करने से बचें।
- काले कुत्ते को शनिवार के दिन तेल लगी रोटी खिला दें।
राहु के मंत्र
राहु को शांत करने के लिए नीचे बताए गए मंत्रों का जाप भी करें। इन मंत्रों का जाप करने से राहु हानि नहीं पहुंचाएगा।
एकाक्षरी बीज मंत्र- ‘
ॐ रां राहवे नम:।’
तांत्रिक मंत्र- ‘ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:।’
इस मंत्र का जाप 28,000 बार करें।
राहु का पौराणिक मंत्र
ऊँ अर्धकायं महावीर्य चन्द्रादित्यविमर्दनम . सिंहिकागर्भसंभूतं तं राहुं प्रणमाम्यहम ..
इस मंत्र का जाप 108 बार करें।
राहु ग्रह का मंत्र
ऊं नमो अर्हते भगवते श्रीमते नेमि तीर्थंकराय सर्वाण्हयक्ष कुष्मांडीयक्षी सहिताय |
ऊं आं क्रौं ह्रीं ह्र: राहुमहाग्रह मम दुष्टग्रह, रोग कष्ट निवारणं सर्व शान्तिं च कुरू कुरू हूं फट् ||
मध्यम मंत्र- ऊं ह्रीं क्लीं श्रीं हूं: राहुग्रहारिष्टनिवारक श्री नेमिनाथ जिनेन्द्राय नम: शान्तिं कुरू कुरू स्वाहा ||
इस मंत्र का जाप आप रोज 108 बार करें।