Bollywood

CBI के इस कदम से बढ़ी रिया की मुश्किलें, पटना की अदालत में एक्ट्रेस को लगानी पड़ सकती है पेशी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई की और से की जा रही है और सीबीआई ने इस केस की FIR पटना सिविल काेर्ट में भेजी है। जिसके चलते रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों को पटना आना पड़ सकता है। दरअसल सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और बिहार सरकार की सिफारिश पर ही ये केस सीबीआई को सौंपा गया है। ऐसे में सुशांत केस से जुड़ी जो भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी वो बिहार में ही होगी।

खूबरों के अनुसार सीबीआई की और से रिया और उसके परिवार वालों के खिलाफ जो FIR दर्ज की गई है, उसे पटना सिविल काेर्ट में CBI के स्पेशल मजिस्ट्रेट अनंत कुमार के यहां भेजा गया है। ऐसी स्थिति में इस केस के आरोपी यानी रिया और उसके परिवारवालों को जल्द ही पटना अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन देनी होगी।

पटना में ही किया जाएगा ट्रायल

सुशांत की मौत बेशक ही मुंबई में हुई हो, लेकिन इस केस का ट्रायल पटना में ही होगा। क्योंकि पटना में ही इस केस की प्रथम FIR दर्ज की गई है। सीबीआई की टीम मुंबई में इस केस से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी और सबूत जमा करने के बाद आगे की कार्यवाही पटना में की जाएगी। इस मामले में CBI काे अगर वारंट लेना हाेगा तो पटना की अदालत से ही वो जारी किया जाएगा। इसी तरह से गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति को पटना की अदालत में ही पेश किया जाएगा और यहां की ही जेल में उसे सजा काटनी होगी।

रिया ने की थी मुंबई में केस ट्रांसफर करने की मांग

रिया चक्रवर्ती की और से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुशांत केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। रिया के वकील ने कोर्ट में ये दलील दी थी कि सुशांत की मौत मुंबई में हुई है। ऐसे में इस केस की FIR केवल मुंबई में ही की जा सकती है। हालांकि कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया था और पटना में FIR दर्ज करने के फैसले को सही करारा दिया था।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह के पिता केके सिंह की और से रिया चक्रवर्ती, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, स्टाफ सैमुयल मिरांडा व पूर्व मैनेजर श्रुति माेदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने भी अपनी FIR में इन्हीं लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है। आने वाले दिनों में इस केस का ट्रायल पटना में ही हाेगा।

Back to top button