‘गुलशन मामा! आपने बताया था कि हकीकत में हम कभी मरते नहीं’, सुशांत के नाम उनकी भांजी का मैसेज
दूसरी भांजी को याद आए मामा सुशांत, पोस्ट शेयर कर लिखी ऐसी बात की रो देंगे आप
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सीबीआई इस केस की जांच में जुटी है और सच का पता लगा रही है। आए दिन इस केस में नए खुलासे हो रहें हैं। रोज नईं बातें सामने आ रही हैं और नए दावे किए जा रहे हैं। हर तरफ इस नाम का शोर है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच सुशांत का परिवार है जो न्याय की मांग तो कर रहा है लेकिन अपने घर के इकलौते चिराग की मौत को भुला नहीं पा रहा है।
सुशांत की बहनों की बेटियां भी हैं जिनके इकलौते मामा को इस मायानगरी मुंबई ने छीन लिया। उन बच्चों के लिए वो मामा खास थे, उनकी शरारतें खास थीं और उनका प्यार भी खास था। उसी प्यार भरे पलों को याद करते हुए सुशांत की दूसरी भांजी कात्यायनी ने एक बड़ा ही इमोशनल मैसेज शेयर किया है जिसे पढ़कर आप भावुक हो जाएंगे।
भांजी ने शेयर किया खास मैसेज
बता दें कि सुशांत की भांजी मल्लिका अभी तक सुशांत के लिए मैसेज पोस्ट कर रहीं थीं, लेकिन अब उनकी दूसरी भांजी कात्ययानी ने भी पोस्ट शेयर किया है। कात्यायनी ने लिखा, ‘गुलशन मामा, मैं आपको इस ब्रह्मांड से भी ज्यादा प्यार करती हूं। आप मेरे लिए पहले भी बहुत स्पेशल थे और आज भी हैं। जीवन के बारे में आपकी बातें हमेशा मुझे मोटिवेट करती थी, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा समय आएगा जब मैं आपकी आवाज नहीं सुन पाऊंगी’।
कात्यायनी ने आगे लिखा, ‘आपने एक बार बताया था कि हकीकत में हम कभी मरते नहीं है। मैं वाकई में आपकी इस बात पर यकीन करना चाहती हूं पर हर गुजरते दिन के साथ ये मुश्किल होता जा रहा है। मैं हमेशा सोचती थी कि जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो आपको अपने घर ले जाऊंगी पहाड़ों पर और आपकी आंखों में अपने लिए गर्व देखूंगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाएगा’।
परिवार के इकलौते बेटे थे सुशांत
बता दें कि सुशांत अपनी बहनों के इकलौते भाई थे और अपनी भांजियों से बेहद प्यार करते थे। पूरे परिवार में सुशांत को बहुत प्यार मिला था। उनकी जिंदगी में मां उन्हें बेहद कम उम्र ही छोड़कर चली गईं थी, लेकिन बहनों ने मां से भी बढ़कर प्यार दिया था। सुशांत अपनी बहनों से लगाव रखते थे, लेकिन कहते हैं ना कि मां की जगह तो कोई ले नहीं सकता।
शायद ये ही वजह रही कि बहनों, भांजियों और पिता के प्यार से भरे परिवार को छोड़कर सुशांत हमेशा हमेशा के लिए अपनी मां के पास चले गए। दूसरी तरफ सुशांत की मौत कई तरह के सवाल खड़ा कर रही है। परिवार का कहना है कि वो हंसमुख लड़का था और उसे डिप्रेशन जैसी तकलीफ नहीं हो सकती। वहीं दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती, महेश भट्ट, करण जौहर जैसे नाम सुशांत की जिंदगी से जुड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में सच क्या है ये सीबीआई जांच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि एक सच ऐसा है जो चाह के भी कभी बदला नहीं जा सकेगा और वो ये कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमारे दिलो से कभी नहीं जाएंगी।