Technology

सामने आ रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत के मौत के गवाह, पूरे एक्शन में CBI खुलेगा हर एक राज़

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच सीबीआई की और से शुरू की जा चुकी है और कल सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज से पूछताछ की थी। नीरज से पूछताछ कर सीबीआई ने ये जानने की कोशिश की कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत मौत से पहले क्या कर रहे थे। नीरज के अलावा पुलिस ने उस चाभी वाले का बयान भी दर्ज कर लिया है। जिसने सुशांत सिंह राजपूत के कमरे की चाबी बनाई थी। सूत्रों के अनुसार चाभी वाले ने सीबीआई को बताया कि जब कमरा खोला गया तो उसे अंदर नहीं जाने दिया और वहां से ही वापस भेज दिया गया।

कुक से की गई लंबी पूछताछ

कल सीबीआई की टीम ने कुक नीरज से लंबे समय तक पूछताछ की थी और आज फिर से नीरज से पुलिस पूछताछ करने वाली है।नीरज के अलावा आज सीबीआई मौके पर मौजूद अन्य गवाहों से भी पूछताछ करेगी। वहीं कल रात सीबीआई बांद्रा पुलिस स्टेशन भी गई थी और सीबीआई ने मुंबई पुलिस से सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्ज में लिए थे।

फ्लैट में जाकर किया जाएगा सीन का रिक्रिएशन

सीबीआई की टीम जल्द ही सुशांत के उस फ्लैट में भी जाने वाली है, जहां पर वो मृतक पाए गए थे। सीबीआई फ्लैट में जाकर क्राइम सीन का रिक्रिएशन करेगी और इसके लिए सीबीआई ने स्पेशल टीम का गठन भी कर लिया है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। सुशांत अपने कमरे में मृतक पाए गए थे। उनका कमरा अंदर से बंद था। इसलिए चाबी वाले की मदद से दरवाजे को खोला गया था। 14 जून के दिन जो- जो लोग घर में मौजूद थे, सीबीआई उन सभी का बयान सबसे पहले लेने में लगी हुई है। इन सबका बयान लेने के बाद सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों का भी बयान दर्ज करेगी।

Back to top button