जब IVF के जरिए इन सितारों के घर गुंजी नन्ही किलकारियां, सनी लियोन से लेकर शिल्पा तक हैं शामिल
आज के समय में बहुत से ऐसे सितारे हैं जिन्होंने आईवीएफ तकनीक के जरिए बच्चा पाया है और समाज के सामने मिशाल भी पेश की है
गर्भ धारण करना और पैरेंट बनना हर कपल का सपना होता है, लेकिन कई मुश्किलों के चलते कई बार ये सपना पूरा नहीं हो पाता। पहले के समय में जब लोग गर्भ धारण नहीं कर पाते थे तो किसी और के बच्चे के गोद ले लेते थे। हालांकि मेडिकल सांइस ने इतनी तरक्की कर ली है कि बिना गर्भ धारण किए ही लोग बच्चों के माता-पिता बन जा रहे हैं। इसी मेडिकल साइंस का एक करिश्मा है आईवीएफ तकनीक जिसे सरोगेसी भी कहते है। इस तकनीक को बॉलीवुड के कई सितारों ने भी खुले तौर पर अपनाया है। बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने सरोगेसी के जरिए बच्चा किया है और समाज को ये संदेश दिया है कि ऐसा करना कोई शर्म की बात नहीं है। आपको बताते हैं कि कौन से स्टार्स ऐसे हैं जो सेरोगैसी और टेस्ट ट्यूब के जरिए माता-पिता बने हैं।
सनी लियोन
View this post on Instagram
बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा सनी लियोन पर्दे पर अपनी अदाओं से हर किसी की दीवाना बना देती है, लेकिन असल जिंदगी में वो तीन खूबसूरत बच्चों की मां हैं। सनी और उनके पति डेनियल ने पहली बेटी निशा को गोद लिया था। इसके बाद साल 2018 में वो दो जुड़वा बच्चों की मां बनीं। उनके दोनों बच्चों के नाम अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर हैं। सनी के ये दो बच्चे आईवीएफ की मदद से हुए हैं। सनी के बच्चों की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।
शिल्पा शेट्टी
अपने ठूमको से यूपी बिहार लूट लेने वाली शिल्पा शेट्टी भी असल जिंदगी में बो बच्चों की प्राउड मदर हैं। शिल्पा शेट्टी ने पहले एक बेटे वियान को जन्म दिया था। इसके बाद वो दोबारा मां बनने के प्रयास में थी, लेकिन किसी कारण से उन्हें प्रेग्नेंसी में दिक्कतें आ रही थीं। इसके बाद शिल्पा ने सेरोगेसी के जरिए अपनी नन्ही सी गुड़िया पाईं। उनकी बेटी का नाम शमिषा हैं और शिल्पा अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करती हैं।
शाहरुख खान
View this post on Instagram
Day at the Races…My little ‘Gold Medal’ with his Silver and Bronze wins at the races today!!
बॉलीवुड के किंग खान भी तीन बच्चों के बच्चों के पिता है। उनके दोनो बड़े बच्चे आर्यन और सुहाना शाहरुख और गौरी के बच्चे हैं। हालांकि उनका एक तीसरा बेटा भी अबराम । शाहरुख ने बेटे अबराम के लिए आईवीएफ तकनीक का इस्तेमाल किया था। अबराम बेहद ही क्यूट हैं और अपने पापा शाहरुख के काफी करीब भी हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर शाहरुख और अबराम की तस्वीरें सामने आ जाती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।
आमिर खान
आमिर की पहली पत्नी रीना से एक बेटी ईरा है इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी। शादी के बाद कपल ने साल 2011 में सेरोगेसी के जरिए एक बेटा पाया। आमिर के बेटे का नाम आजाद हैं। आमिर ने बताया कि उनका बेटा उनके लिए बहुत खास है। आमिर भी अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।
करण जौहर
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने शादी नहीं की है लेकिन वो भी दो बच्चों के पिता बन चुके हैं। करण के बेटे का नाम यश है तो बेटी का नाम रुही है। करण के दोनों बच्चे आईवीएफ से हुए हैं। बता दें कि करण ने अपने बेटे का नाम अपने पिता यश जौहर के नाम पर रखा है और बेटी का नाम मां हीरु जौहर के नाम पर रखा है।
तुषार कपूर
गोलमाल एक्टर तुषार कपूर ने भी शादी नहीं की है लेकिन वो एक बेटे के पिता है। तुषार सेरोगेसी की मदद से पिता है। उनके बेटे का नाम लक्ष्य है। तुषार के बेटे लक्ष्य बेहद क्यूट हैं और अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है।
एकता कपूर
View this post on Instagram
टीवी और फिल्मों की मशहूर प्रोड्यूस एकता कपूर ने भी भाई तुषार की तरह ही सेरोगेसी का सहारा लिया है। एकता सेरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। उनके बेटे का नाम रवि कपूर हैं। रवि बेहद ही प्यारे हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं।