Jokes

मजेदार जोक्स: सोनू मस्ती में साईकल चलाते हुए जा रहा था. उसने एक खूबसूरत लड़की को पीछे से

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पति रात को बेड पर जाकर धीरे से पत्नी से लिपट गया.

पति- जानू! आज तो फिर से हनीमून मनाने का मन कर रहा है.

पत्नी (चिढ़कर)- रहने दीजिए, आपको बस रात में ही प्यार आता है.

दिन में तो जैसे सांप सूंघ जाता है.

पति के मुंह से सच निकल गया- अरे! क्योंकि रात में अंधेरा होता है न और

दिन में तुम्हारी शक्ल देखकर मूड ही नहीं बनता.

फिर तो चार दिन तक छत पर मच्छरों ने पति के साथ हनीमून मनाया.

Joke-2

शादी के अगले दिन ही एक आदमी की बीवी मर गयी.

बेचारा खूब रो रहा था.

दोस्त- भाई क्या हुआ था भाभी जी को?

आदमी- कुछ नहीं, बस दही खा रही थी

और खाते-खाते ही…..

दोस्त- अच्छा ये बता, दही और बची है क्या??

Joke-3

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था.

तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं.

बीवी- क्या है?

पति- ज़रा इधर तो आओ…

बीवी- लो आ गई, अब बोलो?

पति- ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना…

बीवी- क्यों?

पति- अरे तू पकड़ तो सही एक बार…

बीवी- ये लो पकड़ लिया

पति- कुछ हुआ?

बीवी- नहीं तो …

पति- अच्छा…इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है

Joke-4

Joke-5

Joke-6

बेटा- मम्मी अगर मैं लव मैरिज कर लूं तो?

मम्मी- ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़.

ये लड़कियां बड़ी चालक होती हैं

बेटा- नहीं मम्मी वो….

मम्मी- मुझे पता है, ये कमीनी अच्छे

लड़कों को फंसाती हैं.

बेटा- अरे मम्मी वो सुबह पापा बोल रहे थे

कि आप दोनों की लव मैरिज हुई है

Joke-7

पति – पत्नी की लड़ाई हो गई…
.
आधा दिन चुपचाप गुजरने के बाद पत्नी पति के पास आई और बोली-

थोड़ा आप समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं…!
.
पति – ठीक है क्या करना है?
.
पत्नी – आप माफी मांग लो, मैं माफ कर दूंगी…!!!

Joke-8

JOke-9

अब तो हद ही हो गयी है…
.
ये अफवाह…
कौन फैला रहा है कि…
.
.
एक्टिवा के साइलेंसर पे
बीवी का नाम लिखने से…
.
बुलेट की आवाज आती है…!!!

Joke-10

Joke-11

जज – इस उम्र में लड़की छेड़े हो, माफ करने लायक नहीं हो!

80 साल का बूढ़ा  बोला – साहब मेरी भी तो सुनिए!

जज – कोई 20-22 साल के लड़के नहीं हो जो
तुम्हारी बात सुनी जाए!

बूढ़ा  – साहब, ये 60 साल पुराना केस है,
जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है…!!!

Joke-12

बार में दो लोग दारू पी रहे थे.

एक जो पूरा टुन्न हो गया था बोला…

“यार तेरी मां बहुत सुंदर है, मुझे वो बहुत अच्छी लगती है.

मरता हूं उस पर. इस उम्र में भी एकदम हीरोइन दिखती है”

बार में एकदम सन्नाटा…

लोग सोचने लगे अब लफड़ा होगा..

तभी दूसरा उठा और बोला..

“घर चलो, आपको दारु चढ़ गयी है पापा”

सोनू मस्ती में साईकल चलाते हुए जा रहा था.

उसने एक खूबसूरत लड़की को पीछे से ठोकर मार दी.

लड़की- अंधे, घंटी नहीं मार सकता था?

सोनू- पूरी साइकिल तो मार दी,

अब क्या घंटी अलग से फेंक के मारूं?

Back to top button