सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने लिया बड़ा फैसला, उठाई यह ज़िम्मेदारी
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए सीबीआई को इस पूरे मामले की तफ्तीश करने के आदेश दिए हैं। इस फैसले के बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे की संपत्ति पर अपना दावा पेश किया है। केके सिंह ने प्रेस नोट जारी करतरे हुए कहा कि मैं सुशांत का कानूनी रूप से वारिस हूं। सुशांत के पिता ने प्रेस नोट में लिखा है कि सुशांत ने अपनी जिंदगी में जिन वकीलों, सीए और प्रोफेशनल को रखा था या उनकी सेवाएं ले रहे थे। मैं उनका कानूनी वारिस होने के चलते उन सभी सेवाओं को आगे के लिए समाप्त करता हूं।
इसी प्रेस नोट में केके सिंह ने कहा कि अब बिना मेरी अनुमति के किसी भी वकील या सीए को सुशांत की संपत्ति पर रिप्रजेंट करने का हक नहीं होगा। बता दें कि पिछले दिनों कुछ वकील मीडिया के सामने आए थे और उन्होंने खुद को सुशांत द्वारा रखे जाने का दावा किया था। इन लोगों ने खुद और सुशांत के बीच हुई बातें भी बताई थीं। हालांकि इस तरह की बातों का खुलासा इंडियन एविडेंस एक्ट 1872 के सेक्शन 126 और बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के रूल्स के खिलाफ हैं। ऐसे में सुशांत के पिता ने अपने प्रेस नोट में लिखा है कि मैं ये अधिकार नहीं दूंगा कि कोई सुशांत को रिप्रजेंट करे।
केके सिंह ने इन लोगों को किया अधिकृत
जारी किए प्रेस नोट में सुशांत के पिता ने लिखा, मैं ये साफ कर देता हूं कि मैं और मेरी बेटियों ने एसकेवी लॉ ऑफिसेज, कॉमर्शियल वरूण सिंह को बतौर वकील नियुक्त किया है। साथ ही सीनियर वकील विकास सिंह मेरे परिवार को रिप्रजेंट करने के लिए अधिकृत हैं। कोई दूसरा व्यक्ति जो परिवार और सुशांत को रिप्रजेंट कर रहा है, उन्हें मेरी तरफ से कोई सहमति नहीं है।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
याद दिला दें कि बुधवार को शीर्ष अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। यानी साफ है कि अब सुशांत सुसाइड प्रकरण की पूरी तफ्तीश देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई ही करेगी। सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती इस पूरे मामले में कई तरह के आरोपों का सामना कर रही हैं। बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया पर मनी लॉन्ड्रिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
बता दें कि सनसनीखेज आरोपों से घिरीं रिया ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर किया जाए। दूसरी तरफ उच्चतम न्यायालय ने रिया की याचिका को खारिज करते हुए केस के जांच के सभी अधिकार सीबीआई को दे दिए। सुप्रीम फैसले के बाद सुशांत के परिवार वालों समेत फैंस ने खुशी जाहिर की।
परिवार ने जताया फैंस का आभार
सुशांत के परिवार वाले सीबीआई जांच के आदेश से काफी खुश हैं। उनका मानना है कि ये न्याय की जीत में पहला कदम है। इसी कड़ी में सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, सुशांत का परिवार, मित्रों, शुभचिंतकों, मीडिया और दुनिया भर के कोरोडों फैन्स का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने आगे लिखा, सुशांत के प्रति अगाध प्यार और हमारे साथ मजबूती से खड़े होने के लिए हम आपके आभारी हैं। हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी विशेष तौर पर धन्यवाद देते हैं।