Jokes

मजेदार जोक्स- लड़की- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी? टीटी-पांच बजे लड़की- लोकल टीटी- नौ बजे लड़की

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

joke-1

पप्पू बहुत परेशान सा बैठा हुआ था…
गप्पू – क्या हुआ?

पप्पू – यार पूछ मत, बहुत साल पहले मुझे एक बाबा ने कहा था कि
बेटा ऊपरवाला तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा…!

मुझे आज ज्ञान हुआ कि वो व्हाट्सएप मैसेज की बात कर रहा था…!!!

joke-2

टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो…?
.
बच्चा – मम्मी पापा लड़ रहे थे…!!!
.
टीचर – वो लड़ रहे थे, तो तुम क्यों देर से आए…?
.
बच्चा – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था…!!!

joke-3

दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा…

मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?

मां –

बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं…!!!

joke-4

joke-5

joke-6

पिता:- बेटा, बताओ जान कहां से निकलती है?

बेटा:- खिड़की से!!

पिता:- वो कैसे?

बेटा:- कल दीदी एक लड़के से कह रही थी

जान, खिड़की से निकल जाओ…

joke-7

joke-8

पत्नी की तबीयत कुछ खराब रहती थी तो

उसने पेंटर से अपनी एक तस्वीर बनवाई,

फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि

गले में नौलखा हार भी बना दो।

पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा- आपने ऐसा क्यों किया?

पत्नी बोली – कभी मैं मर गई तो मेरे पति दूसरी शादी कर लेंगे,

नई वाली आएगी तो वो हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा…

तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा…
इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी…!!!

joke-9

पप्पू (बंटू से)- तुमको कभी किसी से प्यार हुआ?

बंटू- हां हुआ तो है यार, पर वह मानती ही नहीं है

पप्पू- क्यों क्या कहती है?

झंडू- कहती है आई लव यू ‘टू’….पता नहीं ये दूसरा कौन है!!

joke-10

डाकटर पप्पू से- भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है,

फल खाया करो छिलके सहित

पप्पू- ठीक है डाक्टर साहब

एक दो घंटे बाद ही पप्पू रोता-रोता वापस आया….

डाक्टर- क्या हुआ, क्यों रो रहे हो?

पप्पू- पेट में दर्द है बहुत तेज

डाक्टर- क्या खाया था?

पप्पू- जी नारियल खाया था छिलके सहित

joke-11

joke-12

एक व्यक्ति ने एक सुंदर महिला को देखा.

वह व्यक्ति उस महिला के पास गया और बोला…

“मुझे आपसे बहुत प्यार हो गया है, मैं आपके साथ अपना

जीवन बिताना चाहता हूं. अभी तो मैं साधारण सा व्यक्ति हूं

लेकिन कुछ ही सालों बाद मेरे पिताजी जो गंभीर अवस्था में हैं,

उनके देहांत के बाद मैं 300 करोड़ का मालिक हो जाऊंगा”.

महिला ने इंप्रेस होकर उससे उसका बिजनेस कार्ड मांग लिया..

एक महीने बाद ही महिला उसकी सौतेली मां बन गई!!

joke-13

लड़की- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी?

टीटी- पांच बजे

लड़की- लोकल

टीटी- नौ बजे

लड़की- मालगाड़ी

टीटी- एक बजे, पर आपको कहां जाना है?

लड़की- कहीं नहीं जी, बस पटरी पर लेटकर सेल्फी लेनी थी।

इतना सुनकर टीटी बेहोश

Back to top button