Bollywood

छोटे बालों की वजह से हंसी का पात्र बनी सुशांत की को-स्टार, अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा उनका जवाब

हेयर स्टाइल एक ऐसी चीज है जो आपका ओवरऑल लुक और व्यक्तित्व रिफलेक्ट करती है। हर किसी को अपनी पसंद की हेयर स्टाइल रखने का हक होता है। लेकिन जब कोई समाज की उम्मीद से हट के हेयरस्टाइल रखता है तो उसे ताने मारे जाते हैं। खासकर यह चीज लड़कियों के साथ अधिक देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ बंगाली और हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) के साथ भी हुआ।

याद दिला दें कि ये वही स्वास्तिका मुखर्जी मुखर्जी हैं जो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की लास्ट फिल्म ‘दिल बेचारा’ में संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की मां का रोल करती हैं। 39 वर्षीय स्वास्तिका को हम सभी पॉपुलर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में भी देख चुके हैं। वे कई कई बंगाली टीवी शोज और फिल्में भी कर चुकी हैं।

हेयर स्टाइल की वजह से ट्रोल हुई एक्ट्रेस

स्वास्तिका मुखर्जी ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी न्यू हेयर स्टाइल की एक फोटो डाली थी। इस न्यू लुक को शेयर करते हुए उन्होने कैप्शन में लिखा था ‘मुझे उड़ने के लिए पंख नहीं चाहिए। मेरा अनफर्निशड सिर काफी है।’ हालांकि उन्होने यह नहीं बताया कि उनकी ये नई हेयर स्टाइल किसी आगामी फिल्म के लिए है या बस शौकिया तौर पर है।

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

जैसा कि आप सभी तस्वीर में देख सकते हैं स्वास्तिका ने अपने एक तरफ के बाल बड़े रखे हैं जबकि दूसरी तरफ हैड को ट्रिम करवा लिया है। जहां एक तरफ कई फैंस ने उनके इस न्यू लुक की तारीफ की तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्हें एक्ट्रेस का यह नया लुक पसंद नहीं आया। मसलन उनका एक फैन लिखता है ‘मुझे आपकी हेयर स्टाइल तो पसंद आई, लेकिन आप बहुत बुरे लग रहे हो। पता नहीं शायद मेकअप की वजह से या कोई फिल्टर न होने की वजह से।’ फैन के इस कमेन्ट का स्वास्तिका ने पॉज़िटिव रिप्लाई देते हुए लिखा – ‘हां बुरा ही है। बुरा दिखने के लिए चीयर्स।’


हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी थे जिन्होने अभिनेत्री के न्यू लुक ककई तारीफ की। एक ने लिखा ‘तुम बहुत ही जबरदस्त लग रही हो। इस हेयर स्टाइल के साथ हर कोई रॉक नहीं करता है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा ‘आप बहुत ही सुंदर, स्टाइलिश, यूनिक और हॉट लग रही हैं।’ एक लड़की लिखती है ‘मैं बचपन से यह हेयर कट करवाना चाहती थी, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हुई। आपसे प्रेरणा मिली।’

देखें कुछ और तस्वीरें

स्वास्तिका मुखर्जी अपने लुक और हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। चलिए आपको उनकी इंस्टाग्राम की कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं।


वैसे आपको एक्ट्रेस का यह लुक कैसा लगा हमे कमेन्ट में जरूर बताएं।

Back to top button