Bollywood

कंगना रनौत ने सरकार को दिया सुझाव बोली- ‘करण जौहर से छीना जाए पद्मश्री अवॉर्ड’

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत देश के हर मुद्दे पर काफी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। अपनी इसी बेबाकी के कारण कंगना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें कि सुशांत के मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। नेपोटिज्म और डिसक्रिमिनेशन के मुद्दे पर कंगना कई बार अपनी राय खुलकर रख चुकी हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी राय रखी है। आइये जानते हैं, इस बार उन्होंने क्या कुछ कहा है…

दरअसल कंगना रनौत, फिल्ममेकर करण जौहर पर लगातार नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगा रही हैं। इस बार उन्होंने सरकार से दरख्वास्त की है कि करण जौहर का पद्मश्री पुरस्कार उनसे वापस ले लिया जाए।

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लगाए बड़े आरोप…

कंगना रनौत की टीम ने एक ट्वीट किया और लिखा कि मैं सरकार से अपील करती हूं कि करण जौहर से पद्मश्री अवॉर्ड वापस ले लिया जाए। उन्होंने मुझे एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर धमकाने की कोशिश की थी और कहा था कि इंडस्ट्री छोड़ दो। कंगना यहीं नहीं रूकीं, बल्कि उन्होंने आगे कहा कि करण जौहर ने ही सुशांत के करियर को भी बर्बाद कर दिया। इसके अलावा उरी के लड़ाई के दौरान करण ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया। अब हमारी आर्मी के तस्वीर को धूमिल करने वाली फिल्में बना रहे हैं।


दरअसल कंगना ने अपने इस पोस्ट के साथ फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन की एक फोटो साझा की है, जिसमें बताया गया है कि वो गुंजन सक्सेना की कोर्स मेट थीं और कारगिल में जाने वाली पहली महिला श्रीविद्या राजन थीं ना कि गुंजन सक्सेना। इतना ही नहीं कंगना द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में ये भी लिखा है कि गुंजन सक्सेना पर बनी फिल्म में फैक्ट्स को काफी तोड़ मरोड़कर दिखाया गया है।

सुशांत सुसाइड प्रकरण की सीबीआई जांच के सपोर्ट में है कंगना…

बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार सुशांत सुसाइड केस की सघन जांच की मांग कर रही हैं, साथ ही सुशांत के फैमिली को भी सोपर्ट कर रही हैं। गौरतलब है कि कंगना इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी कर चुकी हैं। बता दें कि कंगना के ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस ने सुशांत के लिए न्याय की मांग की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि हमें सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच चाहिए, देश को सच्चाई जानने का हक है।


इन दिनों वे अपने फैमिली के साथ मनाली वाले घर में टाइम स्पेंड कर रही हैं। बता दें कि लॉकडाउन के समय से ही कंगना अपने परिवार के साथ यहीं हैं। अपने घर से ही कंगना लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों उनके मनाली वाले घर पर फायरिंग की खबर भी आई थी। इस मामले में कंगना ने पुलिस में केस भी दर्ज कराया था। कंगना का मानना था कि उन्हें डराने के लिए कुछ लोगों ने उनके घर पर फायरिंग की है।

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात की जाए, तो वे आने वाले दिनों में दक्षिण भारतीय राजनीतिज्ञ जयललिता की बायोपिक थलाइवी में नजर आएंगी।

Back to top button