Bollywood

बालों से भरी टांगें दिखा यूं इतराए अमिताभ बच्चन, फोटो देख छूट गई फैंस की हंसी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना महामारी के दौर में लगातार न्यूज़ चैनल पर थे। इसकी वजह उनका कोरोना पॉज़िटिव होना था। अब अमिताभ ने कोरोना को हरा दिया है। धीरे धीरे वे अपनी सामान्य जिंदगी में वापस लौट रहे हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। यहां वे आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं। वैसे अमिताभ का सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है। हाल ही में उन्होने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो को देख आप में से कईयों को हंसी आ जाएगी। इस फोटो में अमिताभ बच्चन अपनी बालों से भरी टांगें दिखाते नज़र आ रहे हैं। ये फोटो अमिताभ के पुराने दिनों की है।


अमिताभ की यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। खासकर बिग बी के फैंस इसे देख बड़े मजे ले रहे हैं। तस्वीर में अमिताभ एक चेयर पर बैठे ऑरेंज जूस का आनंद लेते अंजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होने सफ़ेद शॉर्ट्स और ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप वाली बानियान पहन रखी है। जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि यह फोटो किस फिल्म की है तो अमिताभ ने जवाब देते हुए बताया कि यह तस्वीर ‘महान’ फिल्म के एक सीन की है। तब वे नेपाल के काठमांडू में शूट कर रहे थे।

पहले भी दिखा चुके हैं टांगें


बता दें कि इसके पहले अमिताभ ने इसी टाइप की एक और पोस्ट की थी। उस पोस्ट में अमिताभ ने सेम यही ड्रेस पहन रखी थी। उन्होने पोस्ट के साथ बताया था कि एक व्यक्ति ने मुझ से कहा कि आप बाकी यंग सेलिब्रिटीज की तरह अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं हासिल कर सकते क्योंकि आप बिकीनी में अपनी फोटो पोस्ट नहीं कर सकते। इसके बाद अमिताभ ने अपनी यह फोटो शेयर की और लिखा कि ‘, बिकिनी तो नहीं है लेकिन कुछ ज्यादा भरा हुआ कीनी है..’ उन्होने फिर यह भी बताया कि यह तस्वीर उनकी फिल्म ‘महान’ की है।

अन्य थ्रोबेक तस्वीरें

ये तस्वीर तब की है जब अभिषेक बच्चन अक्सर पापा की शूटिंग के समय सेट पर पहुंच जाया करते थे। इस फोटो में उनके साथ बहन श्वेता और मां जया भी नज़र आ रहे हैं।

इस तस्वीर में अमिताभ अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ और अभिषेक का रिश्ता आज भी दोस्तों जैसा है। वे एक दूसरे से सारी बातें शेयर करते हैं।

इस तस्वीर को अमिताभ ने कुछ दिन पहले साझा किया था। उन्होने बताया था कि ये वही जगह है जहां एक बार अभिषेक गुम हो गए थे।

Back to top button