Bollywood

संदीप और अंकिता की ये 12 फोटोज देख नाराज़ हुए सुशांत के फैंस, बोले – इस वजह से तो कहीं..

सुशांत सिंह राजपूत केस को दो महीने के ऊपर होने को आए हैं लेकिन अभी तक एक्टर की मौत का राज सुलझ नहीं पाया है। इस बीच सुशांत मामले को लेकर रोज़ नई नई थ्योरीज़ भी सामने आ रही है। लोग सुशांत की मौत को अलग अलग एंगल से जोड़कर देख रहे हैं। अब इन कथित थ्योरीज़ में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस और कोर्ट ही तय करेंगे। फिलहाल हम आपको सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और उनके करीबी मित्र संदीप सिंह की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। इन फोटोज को देखने के बाद सुशांत के फैंस दोनों के प्रति नाराजगी जाहरी कर रहे हैं। बता दें कि यह तस्वीरें ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ की बायोपिक के प्रीमियर के समय की हैं।

दरअसल उस दौरान अंकिता अपने दोस्त को सपोर्ट करने के लिए उनकी फिल्म के प्रमोशन पर जा पहुंची थी।

हालांकि इस प्रमोशन इवेंट में जीस तरह अंकिता और संदीप के बीच की नज़दीकियां दिखी, उसे देख सुशांत के फैंस बहुत गुस्सा हो रहे हैं। वे इन दोनों को बहुत खरी खोटी सुना रहे हैं।

इतना ही नहीं कई फैंस को संदीप के ऊपर गंभीर आरोप तक लगा रहे हैं। उनका मानना है कि सुशांत की मौत में संदीप का हाथ भी हो सकता है। वैसे इन दिनों सुशांत के फैंस इतने अधिक गुस्से में हैं कि वे हर किसी को शक की निगाहों से ही देख रहे हैं

जब ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ की बायोपिक की स्क्रीनिंग हुई थी तो अंकिता अपने साथ बॉयफ्रेंड विक्की जैन को भी लाई थी।

इसी इवेंट में संदीप ने भरी मीडिया के सामने अंकिता के गालों पर पप्पी भी दे दी थी। यह सब इतना जल्दी में हुआ कि एक पल के लिए खुद अंकिता भी हैरान थी।

इस प्रीमियर पर अंकिता ने अपने बीएफ विक्की जैन संग बहुत सी फोटोज क्लिक कारवाई थी।

अब इन फोटोज में अंकिता और संदीप के बीच जिस तरह की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है, उसे देख फैंस बेहद गुस्से में नज़र आ रहे हैं।

इस बीच फैंस की एक थ्योरी ये भी है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन में संदीप अपनी पब्लिसिटी की रोटियां सेंक रहे हैं। वे इस घटना से खुद को लाइमलाइट में ला रहे हैं। शायद इसका फायदा उन्हें अपने करियर में मिल सकता है।

बता दें कि ब्रेकअप हो जाने के बावजूद अंकिता सुशांत के बेहद करीब थी। जब उन्हें एक्टर के निधन की खबर मिली थी तो वे बुरी तरह टूट गई थी। वे सुशांत के परिवार से मिलने उनके बांद्रा फ्लैट गई थी। इस दौरान उनके पैर लड़खड़ा रहे थे और आंखों से आंसू बह रहे थे। एक पल तो उन्हें रोते रोते दीवार का सहारा भी लेना पड़ा था।

सुशांत के घर से जाने के बाद अंकिता और संदीप एकता कपूर के घर भी गए थे।

सुशांत के निधन के बाद संदीप ने सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा पोस्ट भी किया था। इसमें उन्होने सुशांत और अंकिता की बॉन्डिंग को लेकर भी कई बातें कही थी।

बताते चलें कि संदीप सिंह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पुराने दोस्त हैं। वे उन्हें तब से जानते हैं जब से सुशांत ने अपना टीवी करियर स्टार्ट किया था।

Back to top button