Bollywood

SSR Death Case : सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए महाकाल के दरबार पहुंची बहन श्वेता, मांगी दुआ

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज का जानने के लिए पूरा देश आतुर है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर सुशांत की हत्या हुई है या उन्होंने खुद आत्महत्या की है? अगर एक्टर ने आत्महत्या की है, तो उसका क्या कारण है? इस सच्चाई को पूरा देश जानना चाहता है, लेकिन सुशांत के मौत के 2 महीने बाद भी ये राज अभी तक नहीं खुल सका है। उधर राजपूत परिवार अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए ए़ड़ी चोट का जोर लगा रहा है।

सुशांत के पिता केके सिंह पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा चुके हैं, इसके अलावा उनकी बहनों ने भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कई तरह की मुहिम छेड़ रखी है। इसी कड़ी में श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टा एकउंट से एक नया वीडियो पोस्ट किया है, आइये जानते हैं आखिर क्या है खास इस वीडियो में।

न्याय मांगने महाकाल के द्वार पर पहुंची श्वेता सिंह…

दरअसल सुशांत की बहनें इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट साझा कर रही हैं और इन पोस्ट के जरिए सभी से सुशांत के लिए समर्थन की मांग कर रही हैं। इसी बीच श्वेता ने हाल ही में अपने इंस्टा एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्वेता महाकाल की पूजा कर रही हैं। इस खास वीडियो के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा कि कालभैरव की पूजा की और उनसे दुआ मांगी की वो हमें सही राह दिखाएं और सच तक ले जाएं। इस वीडियो में श्वेता को महाकाल की भक्ति में लीन होते हुए भी देखा जा सकता है।  श्वेता के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट किए जा रहे हैं।

श्वेता समेत सभी बहनें सुशांत को कर रही हैं मिस…


इसी वीडियो के साथ श्वेता ने एक और वीडियो शेयर किया, जो इस बात का सबूत है कि सुशांत के चहेते न सिर्फ देश में हैं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है, जहां पर सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए बड़े बड़े बिलबोर्ड लगाए गए हैं। इससे पहले श्वेता ने सुशांत के एक बचपन की तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया था। बता दें कि सुशांत अपनी 4 बहनों के बीच 1 भाई थे, यही वजह है कि वे सबके लाड़ले थे, ऐसे में उनके निधन से बहनों को गहरा सदमा पहुंचा है और आजकल उनकी हर छोटी बड़ी बात याद आ रही है।


सुशांत के बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में श्वेता ने लिखा, जब आप किसी पर भरोसा करते हो तो उसके लिए लड़ो। इसके अलावा जब आप किसी के साथ अन्याय होते देखो तो और ज्यादा लड़ो। बता दें कि सुशांत की इस फोटो पर उनके चाहने वालों ने न्याय की गुहार लगाई है।

श्वेता सोशल मीडिया पर कई तरह की मुहिम छेड़ चुकी हैं, उन्होंने सुशांत के लिए 24 घंटे के ग्लोबर प्रेयर का भी आह्वान किया था। इससे जुड़ने के लिए उन्होंने एक खास मैसेज भी लिखा था। लिहाजा इस मुहिम से सुशांत के फैंस, दोस्त समेत कई बॉलीवुड कलाकार भी जुड़े। यही नहीं सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए दुनिया के कोने कोने से लोगों ने इस मुहिम में भाग लिया और श्वेता का साथ दिया।

Back to top button