Bollywood

कोरोना काल में बेटी निशा के साथ सनी लियॉन कर रहीं जमकर मस्ती, पूल में कूदते हुए शेयर की विडियो

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली सनी लियॉन आज लाखों दिलों पर राज करती हैं. हालांकि, बेबी डॉल की जिंदगी पहले ऐसी नहीं थी. बहुत मेहनत के बाद सनी आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. वह पहले अपना गुज़ारा करने के लिए एडल्ट फिल्मों में काम किया करती थीं, लेकिन जब से वह बॉलीवुड में आई हैं उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है.

अपनी खूबसूरती और हॉटनेस को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली सनी लियॉन अक्सर अपने मदरहुड को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. सनी के कुल 3 बच्चे हैं, जिनके साथ वे अक्सर देखी जाती हैं. कोरोना काल में भी सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आये दिन अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज व विडियोज शेयर करती हैं. इसी कड़ी में सनी ने एक विडियो शेयर किया है, जिसे प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

पूल विडियो हुआ वायरल

सनी ने कुछ देर पहले अपने इन्स्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी निशा और दोस्त के साथ मस्ती कर रही हैं. इस विडियो में सनी ने ब्लू कलर की टू पीस बिकिनी पहनी है. इस अवतार में सनी बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं. वहीं, सनी के बगल में उनकी बेटी निशा और फिर उनकी दोस्त नजर आ रही हैं. विडियो में तीनों एक साथ पूल में कूदते हैं. सनी का ये मस्तीभरा अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.


विडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन दिया है, “Girls just wanna have fun!!! @ nuria.contreras and our beauty Nisha Kaur!! More shenanigans tomorrow!! Thanks Nuria for always having us over!”. कुछ ही देर पहले शेयर किये गए इस विडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सनी के इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

पति के साथ किया प्रैंक


हाल ही में सनी का एक और विडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने पति डेनियल वेबर के साथ प्रैंक करती नजर आई थीं. इस विडियो में सनी सोते हुए पति के पास जाकर उनकी टांगों के बीच एक पानी से भरा हुआ गुब्बारा रखकर फोड़ देती हैं. सनी की इस मस्ती से डेनियल की नींद खुल जाती है. प्रैंक विडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन दिया था, “अब मैं क्या कहूं? डेनियल के साथ प्रैंक करना बहुत आसान है. वह मेरी मदद भी करते हैं इसलिए वह ऐसे सो रहे थे. डेनियल बहुत अच्छे पति हैं”.

परफेक्ट मां और पत्नी हैं सनी

इससे पहले रक्षाबंधन पर भी सनी के बच्चों की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें उनकी बेटी निशा अपने दोनों भाई और पिता को राखी बांध रही थीं. इसके अलावा बच्चों को फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग दिलाने के दौरान की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. सनी जिस तरह से आये दिन अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करती हैं, उसे देख कहा जा सकता है कि वे अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं. सनी न सिर्फ एक बेहतरीन इंसान हैं, बल्कि एक जिम्मेदार मां और पत्नी भी हैं.

पढ़ें ना कोई लड़ाई ना ही अफेयर के चर्चे, फिर भी दोबारा क्यों साथ नजर नहीं आए सनी और माधुरी, ये थी वजह

Back to top button