Bollywood

बॉयफ्रेंड संग टूटा जसलीन मथारू का रिश्ता, बोली- ‘हमारी कुंडली तो मिली ही…:

बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू अक्सर इन दिनों अपने निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। भले ही जसलीन एक्टिंग की दुनिया से दूर हों, लेकिन उन्हें सुर्खियों में रहना अच्छे तरीके से आता है। लिहाजा पिछले दिनों ही खबर आई थी कि जसलीन शादी करने वाली हैं, वहीं अब खबर ऐसी आ रही है कि उनका अपने ब्वॉयफ्रेंड अभिनीत के साथ ब्रेकअप हो गया है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जसलीन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड संग सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं।

दरअसल जसलीन अपने ब्वॉयफ्रेंड अभिनीत गुप्ता संग जल्द ही शादी करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने इस शादी को तोड़ दिया है। ये हम नहीं बल्कि जसलीन खुद कह रही हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है। जसलीन ने कहा, हां हमारी शादी नहीं होगी। हमारी कुंडली नहीं जुड़ रही थी और मेरे माता-पिता कुंडलियों में काफी भरोसा करते हैं। इसलिए हम शादी नहीं करेंगे।

अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर काम नहीं करूंगी…

जसलीन ने आगे कहा कि मैं अपने माता पिता के इच्छाओं के विरूद्ध कोई काम नहीं करती, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं ये कभी नहीं चाहती हूं कि उनके आशीर्वाद के बिना मैं अपनी शादी कर लूं। एक्ट्रेस यहीं नहीं रूकीं बल्कि उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने माता पिता को कभी तनाव में नहीं डालना चाहती। जसलीन कहती हैं कि एक तो हम दोनों की कुंडली नहीं मिली और दूसरी बात ये है कि हमारे स्वभाव भी एक दूसरे से मेल नहीं खाते हैं।

जानिए किसने कराई जसलीन और अभिनीत की मुलाकात…?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसलीन के ब्वॉयफ्रेंड अभिनीत गुप्ता एक कॉस्मेटिक सर्जन हैं। इस बारे में उन्होंने एक बार बताया था कि मेरी और अभिनीत की मुलाकात अनूप जलोटा ने कराई थी। अनुप जलोटा ने ही मुझे बताया था कि अभिनीत एक कॉस्मेटिक सर्जन हैं। साथ ही जसलीन कहती हैं कि अभिनीत के पापा और अनूप जी काफी अच्छे दोस्त हैं।

जानिए कैसी थी अभिनीत और जसलीन की पहली मुलाकात…

जसलीन ने  पिछले दिनों अपने और अभिनीत के पहली मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं अभी भोपाल से वापस आई हूं। वहां मैं 15 दिनों तक रही और वहां अभिनीत के फैमिली से भी मिली। इतना ही नहीं अभिनीत और जसलीन ने अपनी पहली मुलाकात में  ही एक गाना  शूट किया  था। ये एक सैड सॉन्ग था।  जसलीन यहीं नहीं रूकीं, उन्होंने कहा मैंने भोपाल में काफी अच्छा टाइम बिताया था। अभिनीत के साथ मैंने ज्यादा से ज्यादा टाइम बताया।

बता दें कि बिग बॉस के 12वें सीजन में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के अफेयर की  खूब चर्चा हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों रिलेशनशिप में थे। लेकिन इन सभी अटकलों पर तब विराम लग गया, जब जसलीन मथारू ने बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर ये कह दिया था कि मेरा और अनूप जलोटा का रिश्ता गुरू शिष्य का है। जसलीन के इस स्टेटमेंट के बाद फिर कभी मीडिया में उनका नाम अनूप के साथ नहीं जोड़ा गया।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो जसलीन मथारू बिग बॉस के अलावा एक दूसरे रिएलिटी शो (मुझसे शादी करोगी) में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण ये शो पूरा नहीं हो सका था और सभी कंटेस्टेंट को अपने अपने घर वापस भेज दिया गया था।

Back to top button