Jokes

मजेदार जोक्स- संता भगवान से प्रार्थना कर रहा था…संता- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1 

Joke-2

मंदिर के बाहर बैठा भिखारी…

भिखारी- भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा,

भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे!

पप्पू- पर मेरी तो अभी शादी नहीं हुई है

भिखारी- मैं तेरे जूतों की बात कर रहा था बेटा!

Joke-3

संता एक बार अपने ऑटो से एक पहिया निकालने में

जुटा हुआ था. तभी बंता वहां आ जाता है और संता से पूछता है…

बंता- अरे संता, ये ऑटो का टायर क्यों निकाल रहे हो?

संता (गुस्से से)- तुझे दिखाई नहीं देता क्या वहां बोर्ड में लिखा है

“पार्किंग केवल दोपहिया वाहनों के लिए है”

Joke-4

Joke-5

एक औरत का पति खो गया.

वह अपनी सहेली के साथ एफआईआर लिखाने थाना पहुंची.

पति के हुलिये में लिखवाया, “बहुत ही हैंडसम, स्मार्ट, ब्लू आइस”

उसकी सहेली ने टोका…

सहेली- तेरा पति तो ठिगना, गंजा और काला है.

तू ये क्या लिखवा रही है?‎

औरत- गया सो गया…आयेगा तो ढंग का

Joke-6

शादी की चौथी सालगिरह पर पति पत्नी से कहता है..

पति- आज कुछ नया करते हैं

पत्नी- आज कोई फिल्म देखें क्या?

पति- कौन सी?

पत्नी- कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग

पति- ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली

वीडियो निकाल लो…

Joke-7

Joke-8

एक दिन चिंटू को उदास देखकर मिंटू ने पूछा..

मिंटू- क्या हुआ, उदास क्यों हो?

चिंटू- शादी से पहले भगवान से मांगा था कि अच्छा

पकाने वाली पत्नी देना. जल्दी-जल्दी में पकाने से

पहले ‘खाना’ बोलना भूल गया.

Joke-9

पत्नी (पति से)- कहां पर हो?

पति- अपने पड़ोसवाली भाभीजी के घर पर हूं

पत्नी- किस लिए?

पति- हां लिए

(पति अब कोमा में चला गया है)

Joke-10

Joke-11

पति-पत्नी शॉपिंग करने निकले थे…

पति- जल्दी करो…आज 8 बजे कुत्तों की रेस है,

मुझे वहां जाना है.

पत्नी- आप भी ना हद करते हो, ठीक से चला न

हीं जाता और रेस लगाने की पड़ी है !!

Joke-12

न्यूज़ पेपर में विज्ञापन आया

“हमारे पास ऐसी चीज़ है जिसे पहन कर आप पूरी

दुनिया को देख सकते हैं पर कोई आपको नहीं देख सकता.

कीमत सिर्फ 10,000/- रुपये, होम डिलीवरी फ्री”

बिटू ने विज्ञापन पढ़ते ही 10,000/- रुपये भेज दिए.

कुछ दिन बाद पार्सल आया..

बिटू ने जल्दी-जल्दी पार्सल खोला तो अंदर से

एक ‘बुर्का’ निकला..

Joke-13

Joke-14

एक लड़की की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी.

मां- बेटी कैसा चल रहा है तेरा ऑफिस का काम?

लड़की- मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं

मां- वो कैसे?

लड़की- ऑफिस में जब भी कोई काम

बिगड़ता है तो सारे लोग कहते हैं कि इसके

लिए मैं ही जिम्मेदार हूं

Joke-15

एक लड़की बहुत देर से बस स्टॉप पर खड़ी थी

आदमी- कहां जाना है मैडम आपको

लड़की- भैया चांदनी चौक कौन सी बस जाती है?

आदमी- 21 नंबर की

फिर वो आदमी वहां से चला गया..

1 घंटे बाद

आदमी- मैडम आप अभी तक गयी नहीं?

लड़की- अरे 18 बसें जा चुकी हैं 2 और चली जाएं

फिर आएगी 21 नंबर की बस.

आदमी बेहोश….

संता भगवान से प्रार्थना कर रहा था…

संता- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी

बना दो, प्लीज!!

भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट

हुए और पूछा- क्यों बे?

संता- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं

Back to top button