मुलायम ने कहा – ‘नालायक’ निकले अखिलेश, – ‘बाप’ के भी सगे नहीं हो सके!
मैनपुरी – समाजवादी पार्टी के पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने बेटे अखिलेश यादव पर हमला किया है। उन्होंने मैनपुरी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए साफ शब्दों में कहा कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वो किसी का नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मेरा जितना अपमान हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ था। अखिलेश ने तो अपने चाचा (शिवपाल) को ही नेता पद से हटा दिया। mulayam attacks on akhilesh.
पांच साल से अखिलेश कर रहे हैं मेरा अपमान –
मैनपुरी में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में जो कहा था सही कहा था। आपको बता दें कि पीएम ने अखिलेश और मुलायम के संबंधों पर कहा था कि, जो बाप का नहीं हुआ वो जनता का कैसे होगा? मुलायम ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की। उन्होंने आगे कहा कि अभी कुछ दिन मैं इंतजार करूंगा। दरअसल, अखिलेश और मुलायम के बीच विधानसभा चुनावों से पहले से ही समाजवादी पार्टी के अंदर तकरार दिख रही थी। लेकिन, इस सबके बावजूद भी अखिलेश ने कांग्रेस से गठबंधन किया। अब जब कि चुनाव हो चुके हैं दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी हैं।
सीएम योगी के शपथ ग्रहण में साथ दिखे थे दोनों –
विधानसभा में करारी हार के बाद यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में अखिलेश और मुलायम दोनों पहली बार एक साथ मंच पर दिखे थे। उस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब अखिलेश यादव मुलायम के लिए अपनी कुर्सी छोड़ खड़े हो गए थे। इसके बाद मुलायम सिंह ने पीएम मोदी के कान में कुछ कहा, जिसके बारे में अफवाह उड़ी की वह पीएम से अखिलेश का ख्याल रखने के लिए कह रहे थे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही सपा में तकरार दिख रही थी और अखिलेश यादव ने खुद को ही पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर दिया था। अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल से खासे नाराज थे।