इस अभिनेता पर लगा झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप, सूरज पंचोली और दिशा के परिवार ने दर्ज करवाई FIR
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज 2 महीने का वक्त बीत चुका है. बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. हालांकि, अब तक उनके फैंस इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि इतना जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान खुदकुशी कैसे कर सकता है.
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ने के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला अभी अपने पास सुरक्षित रखा है. सुप्रीम कोर्ट ही तय करेगी कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी या फिर मुंबई पुलिस.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दिशा सालियान की मौत को भी लोग इस मामले से जोड़कर देखने लगे हैं. सुशांत की मौत के बाद कई तरह के किस्से सामने आ रहे हैं. इसमें से एक किस्सा यह भी है कि दिशा और सुशांत की मौत के तार सूरज पंचोली से जुड़े हो सकते हैं.
फ़ैल रही अफवाहों के मुताबिक दिशा सूरज के बच्चे की मां बनने वाली थीं. दिशा ने यह बात सुशांत को बताई थी. इस बात को लेकर सुशांत और सूरज में हाथापाई भी हुई थी. सुशांत इस बारे में खुलासा करने ही वाले थे कि सलमान खान ने सूरज को बचा लिया. इसके अलावा एक और किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पार्टी में दिशा के साथ दुष्कर्म होने की बात सामने आ रही है.
अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बाद सूरज पंचोली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आकर अपनी सफाई भी दी थी. वहीं, दिशा का परिवार भी यह बात मान चुका है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत नहीं हुआ था. उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी बेटी की मौत के बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे हैं. ऐसे में सूरज और दिशा के परिवार ने एक्टर पुनीत वशिष्ठ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पुनीत वशिष्ठ पर सुशांत और दिशा की मौत को लेकर झूठी अफवाहें फैलाने का मामला दर्ज हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 जून को पुनीत के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया गया था, जिसमें उन्होंने सुशांत और दिशा की मौत के तार सूरज पंचोली से जोड़े थे. इसी वजह से अब दिशा के परिवार और सूरज पंचोली ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
सूरज पंचोली ने अपनी शिकायत में कहा है, “पुनीत वशिष्ठ और कुछ बड़े संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर गलत स्टोरी चलाई जा रही है. इस तरह के पोस्ट के लिए पुलिस को उनसे जवाब तलब करना चाहिए और यदि उनके पास कोई सबूत नहीं है, तो कार्रवाई होनी चाहिए”. वहीं, इस मामले में दिशा के पिता सतीश सालियान ने भी 3 लोगों को खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
दिशा के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुनीत वशिष्ठ, संदीप मलान और नमन शर्मा नाम के तीन लोग उनकी बेटी की मौत को लेकर गलत अफवाहें फैला रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि इन तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. दिशा को लेकर जिस तरह की बातें फैलाई जा रही हैं, उससे परिवार आहत है. वहीं, पुनीत वशिष्ठ ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर कहा कि वे सूरज पंचोली पर आरोप लगाने वाले कोई नहीं होते हैं.
पढ़ें मौत के पहले दिशा सालियान ने रिकॉर्ड किया था Video, मंगेतर और दोस्तों संग कर रही थी पार्टी