Bollywood

‘सड़क 2’ का ट्रेलर फ्लॉप होने पर भड़की पूजा भट्ट, ट्वीट कर जाहिर किया अपना गुस्सा

‘सड़क 2’ (Sadak 2) के ट्रेलर पर लोगों की और से अच्छा रिस्पांस ना मिलने से पूजा भट्ट काफी दुखी हैं और पूजा भट्ट ने एक ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जारी की है। बुधवार को फिल्म ‘सड़क 2’ (Sadak 2) का ट्रेलर रिलीज हुआ था और फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा था। लेकिन इसके बावजूद भी इस ट्रेलर को नापसंद किया गया। यूट्यूब में 24 घंटे के अंदर ही इस ट्रेलर को 5.4 मिलियन से ज्यादा डिसलाइक मिले। जिससे की पूजा भट्ट काफी दुखी हो गई।

ट्वीट कर जाहिर किया गुस्सा

ट्रेलर को 5.4 मिलियन से ज्यादा डिसलाइक मिलने पर पूजा भट्ट की और से आज एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में पूजा भट्ट ने लिखा कि ‘नफरत, बहस, बदनाम, झूठ, बॉयकॉट’, भागो, Unfriend.Trend, सबसे ऊपर? क्यों नहीं? एक हॉट बोट के साथ सबसे अधिक मेजबान होने के लिए क्या करना चाहिए।’ पूजा भट्ट के इस ट्वीट से साफ पता चलता है कि सड़क 2 के ट्रेलर को नकारने वाले लोगों पर पूजा ने निशाना साधा है।

इस वजह से मिले इतने डिसलाइक

इस फिल्म में आलिया भट्ट हैं, जो कि महेश भट्ट की बेटी हैं और इसलिए फिल्म के ट्रेलर को डिसलाइक किया गया है। आलिया भट्ट के पिता पर परिवारवाद का आरोप लग रहा है और आलिया को नेपोटिज्म के वजह से ही बॉलीवुड में एंट्री मिली है। जिसके कारण अब लोग इनकी फिल्म को ना देखने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा जिस तरह से सुशांत सिंह केस में महेश भट्ट की और से बयान आए थे। उससे भी सुशांत सिंह के फैंस काफी गुस्सा हुआ थे और अब महेश भट्ट की फिल्म को डिसलाइक कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

क्या कहा था महेश भट्ट ने

सुशांत की मौत के बाद महेश भट्ट ने कहा था कि सुशांत को देखकर उन्हें ये लग गया था कि ये एक और परवीन बॉबी है। महेश भट्ट ने कहा था कि ये (सुशांत) बिलकुल वैसा था जैसा उन्होंने परवीन बाबी में देखा था। इतना ही नहीं महेश भट्ट ने रिया चक्रवर्ती को सुशांत से दूर होने की सलाह भी दी थी।

सुशांत केस में महेश भट्ट का बयान भी मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है। जिसमें महेश भट्ट ने कहा है कि वो एक या दो बार ही सुशांत से मिले थे। दरअसल ये कहा जा रहा था कि सड़क 2 फिल्म में महेश भट्ट सुशांत को लेना चाहते थे और इसी सिलसिले में उन्होंने सुशांत से मुलाकात की थी। हालांकि पुलिस को दिए बयान में महेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने कभी भी सुशांत को कोई रोल ऑफर नहीं किया था।

‘सड़क’ फिल्म का है सीक्वल

‘सड़क’ 2 साल 1991 में आई सड़क फिल्म का सीक्वल है। इस फिल्म में पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे। जबकि ‘सड़क 2’ में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में है। इनके अलावा इस फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट ने भी रोल किया है। ये  फिल्म महेश भट्ट ने प्रोड्यूस और निर्देशन की है। कोरोना की वजह से इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज किया जा रही है।

Back to top button