Bollywood

भाग्यश्री को याद आए पति संग पुराने दिन, तस्वीरों में दिखा उनका रोमांटिक अंदाज़

1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यारा किया’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली भाग्यश्री (Bhagyashree) को हर कोई जानता है। ‘मैंने प्यारा किया’ भाग्यश्री की डेब्यू फिल्म थी। इसकी रिलीज के एक साल बाद ही यानि 1990 में उन्होने हिमालय दसानी (Himalaya Dasani) से शादी रचा ली थी। शादी के बाद वे 1992 में ‘पायल’ फिल्म में नज़र आई थी। हालांकि इसके बाद वे कई सालों तक फिल्मों से गायब रही। बाद में वे कुछ गिनी चुनी फिल्म और टीवी सिरयाल में छोटे बड़े रोल करती रही। वैसे इन दिनों भाग्यश्री सोशल मीडिया पर बड़ी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपनी और परिवार की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

पति के साथ होलिडे

हाल ही में भाग्यश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। यह फोटोज तब की है जब वे अपने पति संग छुट्टियां मनाने इटली गई हुई थी। इन तस्वीरों में भाग्यश्री की खूबसूरती देखते ही बनती है। यह फोटोज थोड़ी पुरानी है। भाग्यश्री ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि – एक बार समुद्र में तैरते हुए। 2012, समय कितनी जल्दी बीत जाता है।

 

View this post on Instagram

 

Once upon a sea swim…. ..??? 2012 Time flies and how!! #holiday #couplegoals #throwbackthursday #onceuponatime #italy #amalficoast #amalfi

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online) on


सोशल मीडिया पर फैंस भाग्यश्री की इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं। खासकर लोग उनकी खूबसूरती पर फिदा हैं।

वर्कआउट कर रखती है खुद को फिट

बता दें कि वर्तमान में भाग्यश्री 51 साल की हैं, लेकिन फिर भी खुद को बड़ी फिट रखती हैं। उन्हें देख उनकी उम्र का जरा भी अंदाज़ा नहीं होता है। उनकी फिटनेस और सुंदरता का राज़, उनका रोजाना व्यायाम करना और सही डाइट लेना है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होने अपना वर्कआउट करते हुए एक विडियो शेयर किया था।

 

View this post on Instagram

 

Monday Motivation ! The dynamics of this exercise is such that it targets almost all the muscle groups. Your core supports the perfect form, your shoulders and arm strength are challenged. And the inverted mountain climbers target your glutes n quads while they need core balance and upper body strength. Plank to walk back to the inversion, do the mountain climbers and walk back requires concentration, co-ordination while it challenges your entire body. Do not try this without supervision of a professional trainer. #back2basics #workout #mondaymotivation #core #quads #shoulderstrength #corestrength #glutes #mountainclimbers #workoutmotivation #inversion #balance #strength #coordination Outfit @hrxbrand

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online) on

फिल्मों में कर रही वापसी

भाग्यश्री फिल्मी दुनिया में एक बार फिर वापसी करने की तैयारी कर रही हैं। वे जल्द ही साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘राधे-श्याम’ (Radhe Shyam) में नज़र आएंगी। उन्होने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मों में कमबैक करने के लिए उन्हें उनके बेटे अभिमन्यू दसानी ने प्रेरित किया है।

पति की हुई थी सर्जरी


कुछ दिन पहले ही भाग्यश्री के पति को एक दुर्घटना में चोट लग गई थी। ऐसे में उनकी सर्जरी हुई थी। भाग्यश्री ने इस बात की सूचना एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी थी। उन्होने इलाज करने वाले डॉक्टर्स ओ धन्यवाद कहा था।

Back to top button