Jokes

मज़ेदार जोक्स- ऐसी कौन सी औरत है, जिसे 100% पता हो की उसका पति कहाँ है..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं।
फिजिक्स के टीचर- सेल मतलब बैटरी।
इकॉनॉमिक्स के टीचर- सेल मतलब बिक्री।
हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल।
अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल।
मैंने तो भाई पढ़ाई ही छोड़ दी। जिस स्कूल में 5 शिक्षक एक शब्द पर एकमत नहीं हैं, उस स्कूल में पढ़कर हमें क्या मिलेगा?

Joke-2
एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गई वो हॉस्पिटल गया,
तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं।
भोला आदमी उसको देखकर बोला : – आपकी दो पत्नियां हैं क्या?
Joke-3

Joke-4

दादी : अरे बिटिया, तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा। लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए।
पोती : लेकिन क्यों, दादी ??
दादी : अरे, कभी पति घर पर नहीं हुआ तो, भूखे पेट सोएगी क्या ??

Joke-5

पत्नी खाना खाते हुए पति से…
अजी जरा नमक का डिब्बा तो ले आना…!!!
पति रसोई में काफी देर ढूंढने के बाद आवाज लगाता है
यहां तो नमक का डिब्बा है ही नहीं…!!!
पत्नी – एक नंबर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,
सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नही दिखता,
ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक करवाएगा…
दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन बेफिजुल काम, यही सब करते हो…!!!
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी,
आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो…।

Joke-6

Joke-7

लड़की पिज्जा खाते हुए रोमांटिक अंदाज में ब्वॉयफ्रेंड से बोली-
कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़के।
ब्वॉयफ्रेंड – मेरे पास पैसे नहीं हैं…!!!

Joke-8

चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।
चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!!!

Joke-9

Joke-10

पप्पू कल रामू के घर गया तो उसने देखा कि

रामू सिर पकड़ कर बैठा था.

पप्पू ने पूछा- क्या हुआ भाई?

रामू बोला- मेरा बाप तो बाप निकला…वह पढ़ाई के पैसे

भरते थे और मैं फिल्म देखने चला जाता था.

आज मैंने चार धाम यात्रा के पैसे दिए तो

मेरे पापा बैंकॉक चले गए!

Joke-11

टीचर – एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थी – पैसा
टीचर – गलत, मै अक्ल चुनती
विद्यार्थी – आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है

दे थप्पड़ दे थप्पड़..

Joke-12

Joke-13

पति- क्या हुआ? ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है?

पत्नी- कुछ नहीं, मैंने पड़ोसियों से कहा कि हमारे

दामाद आ रहे हैं मुंबई से.

पति- तो इसमें इतनी भीड़ कैसी?

पत्नी- अरे जानू, मैं इंग्लिश सीख रही हूं ना इसलिए

मैंने ये बात इंग्लिश में कही.

पति- क्या कहा तुमने इंग्लिश में?

पत्नी- मैंने कहा कि आज हमारे घर Sunny Leone आ रहे हैं.

पति- हे भगवान! उसे son-in-law कहते हैं.

Joke-14

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button