Bollywood

गुड न्यूज़: दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं करीना कपूर, जल्द गूजेंगी पटौदी खानदान में बच्चे की किलकारी

पिछली बार तो तैमूर आये थे, इस बार क्या औरंगजेब आएंगे

करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक गुड न्यूज़ शेयर की है. उन्होंने बताया है कि जल्द ही उनके परिवार में एक नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है. करीना कपूर की प्रेगनेंसी को लेकर काफी दिनों से कयास लगाये जा रहे थे. ऐसे में खुद सैफ अली खान ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. सैफ ने बताया कि उनके परिवार में बहुत जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

Up to some shade-y business… ? #KaftanSeries

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on


बता दें कि सैफ ने पहली शादी खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से की थी. अमृता-सैफ के दो बच्चे हैं जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर से शादी की थी. शादी के बाद दोनों का एक बेटा है, जिनका नाम तैमूर अली खान है. छोटी सी उम्र में तैमूर लोगों के बीच काफी फेमस हैं.

 

View this post on Instagram

 

I am not dreaming of beaches… You are! #TakeMeBack ❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on


करीना की प्रेगनेंसी की खबर सुन फैंस काफी उत्साहित हैं. हालांकि तैमूर को भाई मिलने वाला है या बहन, इस बात के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. लेकिन जाहिर तौर पर ये पूरे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. करीना जब पहली बार मां बनने वाली थीं, तब भी अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रही थीं. उनकी आये दिन बेबी बंप के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती थी.

 

View this post on Instagram

 

My Easter bunnies for life ❤️❤️ Happy Easter everyone… #StayHome #StaySafe

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on


जानकारी के लिए बता दें कि आज सैफ की बेटी सारा अली खान का जन्मदिन है और इसी खास मौके पर उन्होंने ये खबर मीडिया के साथ शेयर की है. बता दें, केवल करीना कपूर ही इन्स्टाग्राम यूज करती हैं. सैफ किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद नहीं हैं. फैंस ने अभी से ही सैफ और करीना को बधाई देनी शुरू कर दी है. अलग-अलग फैन पेज पर लोग दोनों की फोटो शेयर करने लगे हैं.

 

View this post on Instagram

 

All I ever need… ?❤️ #FavouriteBoys #TakeMeBack

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on


जब करीना पहली बार प्रेग्नेंट थीं तब उनकी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ एक फोटो काफी वायरल हुई थी. इस तस्वीर में करीना लाल रंग का ड्रेस पहन बीच में खड़ी थीं और उनके अगल-बगल सारा-इब्राहिम खड़े थे. फैंस को यह फोटो भी खूब भाई थी. अब करीना और अमृता का रिश्ता चाहे जैसा भी हो, लेकिन करीना और सारा की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों को अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखा जाता है. सारा तो करीना को अपनी आइडल मानती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Work from home they said…

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on


बात करें करीना के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही वह आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी. आखिरी बार वह अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में दिखी थीं. इसके अलावा करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख़्त में भी करीना नजर आने वाली हैं. करीना के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को बेताब तो हैं ही, वहीं प्रेगनेंसी की खबर सुन उनकी ख़ुशी दोगुनी हो गई है.

पढ़ें नेपोटिज्म पर उंगली उठाने वालों पर भड़की करीना कपूर, बोली- वही लोग उंगली दिखा रहे हैं, जिन्होंने.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

Back to top button