Bollywood

सदियों पुराने होटल मे इस पेंटिंग को देख डर गए थे सुशांत, ले रुद्राक्ष की माला जपने लगे थे मंत्र

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की कमान सीबीआई को सौंप दी गयी है. बीते दिनों केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से समन भेजा गया था, जिसके तहत अभिनेत्री ED के समक्ष पेश हुईं. अब तक रिया दो बार ईडी के सामने पेश हो चुकी हैं. 10 अगस्त को रिया दूसरी बार ईडी के समक्ष पेश हुई थीं. ईडी इस मामले में रिया और सुशांत के परिवार से भी पूछताछ कर रही है.

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला दर्ज किया है. इस मामले में रिया के सीए रितेश शाह और संदीप श्रीधर से पहले ही पूछताछ हो चुकी है. वहीं, सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच कर रहा है कि सुशांत के पैसे कब, कहां और किन परिस्थितियों में निकाले गए हैं.

रिया ने किया खुलासा

हाल ही में रिया ने एक ऑफिशियल को सुशांत के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया. उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें कब और कैसे समझ में आया कि सुशांत तनाव में जा रहे हैं. रिया ने बताया कि यूरोप ट्रिप पर वे समझ गयी थीं कि सुशांत के साथ कुछ ठीक नहीं है. रिया के मुताबिक जब वे अक्टूबर 2019 में इटली के फ्लॉरेंस में हॉलिडे के लिए गयी थीं, तब उन्हें पहली बार सुशांत की मानसिक स्थिति कुछ सही नहीं लगी.

पेंटिंग को लेकर पैदा हो रहा था भ्रम

रिया ने बताया कि, “मैं और सुशांत इटली के हैरिटेज होटल में ठहरे थे. सुशांत में मैंने एक दिन अचानक से अजीब-सा बिहेवियर देखा. दीवार पर लगी एक पुरानी पेंटिंग को सुशांत गौर से देख रहा था. उनमें से एक पेंटिंग में सैटर्न बना हुआ था. मैं और मेरा भाई एक दूसरे कमरे में थे. सुशांत अचानक से रुद्राक्ष की माला लेकर मंत्र जपने लगा”.

रिया ने आगे बताया, “उसने मेरे से कहा कि मैं पेंटिंग में किरदारों को देख सकता हूं. लेकिन मैं साफ तौर पर नहीं बता पा रहा हूं कि ये आखिर है क्या. सुशांत के अंदर पेंटिंग को लेकर भ्रम पैदा हो रहा था. मैंने उसे किसी तरह समझाया, संभाला और कहा कि ये सब तुम्हारा भ्रम है और कुछ भी नहीं”. आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस होटल के बारे में रिया बात कर रही हैं, वह होटल 600 साल पुराना है.

क्या था पेंटिंग में?

दरअसल, रिया जिस पेंटिंग की बात कर रही हैं उसमें सैटर्न अपने ही बच्चे को खा रहा है. रिया के मुताबिक सुशांत को पेंटिंग की वजह से अजीब-अजीब चीजें नजर आने लगी थीं. इसके बाद शोविक और रिया सुशांत के साथ ऑस्ट्रिया के डिटॉक्सिफिकेशन सेंटर चले गए. उन्हें लगा कि यहां सुशांत बेहतर महसूस करेंगे. लेकिन सुशांत यहां भी ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद वे वापस भारत आ गए.

पढ़ें सुशांत केस में कई बड़े सितारे भी हो सकते हैं तलब, रिया के कॉल डिटेल्स से हुआ चौकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें अनुपम खेर की मां और भाई को हुआ कोरोना, Video शेयर कर सुनाई पूरी कहानी, फैंस को दी खास सलाह

Back to top button