डायरेक्टर सुभाष घई पर बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- सुभाष घई ने मुझे..
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री इन दिनों इनसाइडर ओर आउटसाइडर दो खेमों में बंटी हुई नजर आ रही है। हर दूसरे दिन यहां नए-नए आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में मशहूर फिल्म निर्देशक सुभाष घई पर भी कई सनसनीखेज आरोप बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने लगाए हैं। सुभाष घई अपने वक्त के सबसे कामयाब फिल्म निर्देशकों में से एक रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी को उन्होंने ही लांच किया था।
वर्ष 1997 में ‘परदेस’ फिल्म से महिमा चौधरी ने शाहरुख खान के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब महिमा चौधरी ने इसी सुभाष घई पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सुभाष घई पर उन्हें धमकाने का तो आरोप लगाया ही है, साथ ही यह भी कहा है कि सुभाष घई ने दूसरे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को मैसेज करके उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करने के लिए कहा था।
क्या कहा महिमा चौधरी ने?
महिमा चौधरी ने इस बात से पर्दा उठाया है कि किस तरीके से किसी और प्रोड्यूसर या फिर डायरेक्टर के साथ काम नहीं करने के लिए उन्हें सुभाष घई ने धमकाया था। महिमा चौधरी ने बताया है कि सुभाष घई ने वर्ष 1998 या 1999 में उनकी फोटो के साथ एक विज्ञापन ट्रेड गाइड मैगजीन में दिया था। उन्होंने इसमें लिखा था कि महिमा चौधरी के साथ जो भी काम करना चाहता है, इसके लिए उसे सुभाष घई से संपर्क करना पड़ेगा।
इस विज्ञापन में सुभाष घई की ओर से यह दावा किया गया था कि महिमा चौधरी ने उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस वजह से बिना उनकी अनुमति के वे किसी भी दूसरे प्रोड्यूसर या डायरेक्टर के साथ काम नहीं कर सकती हैं। हालांकि, महिमा चौधरी ने इसके बारे में कहा है कि उन्होंने कभी भी सुभाष घई के साथ इस तरह का कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था।
इन चारों से मिलती थी मदद
महिमा चौधरी ने बताया है कि उनकी मदद सलमान खान, डेविड धवन, संजय दत्त और राजकुमार संतोषी ने की थी। डेविड धवन ने उन्हें फोन करके कहा था कि उन्हें डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। महिमा चौधरी ने यह भी बताया है कि उस वक्त बॉलीवुड से इन चार लोगों के अलावा किसी और ने उन्हें फोन तक नहीं किया था।
रामगोपाल वर्मा 1998 में सुपरहिट फिल्म सत्या बना रहे थे। इस फिल्म में महिमा चौधरी को लिया गया था। महिमा चौधरी ने बताया है कि रामगोपाल वर्मा ने बिना उन्हें जानकारी दिए उर्मिला मातोंडकर को उनकी जगह साइन कर लिया था। इस बात की जानकारी महिमा चौधरी को तब हुई थी, जब मीडिया में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरें आने लगी थीं।
पहले भी लगे हैं आरोप
यह पहला मौका नहीं है जब सुभाष घई पर इस तरह के आरोप लगे हैं। एक इजरायली मॉडल रीना गोलन भी अपनी किताब में सुभाष घई पर यह आरोप लगा चुकी हैं कि वे उन्हें जबरदस्ती बेडरूम में ले जाना चाहते थे। यही नहीं, मॉडल एक्टर केट शर्मा ने भी वर्ष 2018 में सुभाष घई पर उन्हें जबरन किस करने और गले लगाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। वैसे, मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में बाद में सुभाष घई को क्लीन चिट दे दी थी।
पढ़ें इस हादसे ने खत्म कर दिया था महिमा चौधरी का करियर, खुद का चेहरा देख डर गयी थीं एक्ट्रेस